69000 शिक्षक भर्ती : बलिया में राज्यसभा सांसद से मिले नियुक्त अध्यापक, उठाई यह मांग

 69000 शिक्षक भर्ती : बलिया में राज्यसभा सांसद से मिले नियुक्त अध्यापक, उठाई यह मांग

बलिया : 69000 शिक्षक भर्ती के सम्बन्ध में हाईकोर्ट की डबल बेंच के फैसले के बाद चयनित शिक्षकों में असमंजस और नई चयन सूची को लेकर जो विषम परिस्थिति बनी है, उसी को लेकर संयुक्त लीगल टीम ने राज्यसभा सांसद नीरज शेखर से उनके चंद्रशेखर नगर स्थित आवास पर भेंट कर पत्रक सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से चयनित शिक्षकों ने सांसद से विधिक सुरक्षा प्रदान करने सहित अन्य आवश्यक कदम उठाने के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित कराने का अनुरोध किया। 

संयुक्त लीगल टीम के दुष्यन्त सिंह ने सांसद से कहा कि हम शिक्षकों की पीड़ा को कोई नहीं समझ रहा। सभी परेशान है कि यदि कार्यरत शिक्षकों में से कोई शिक्षक बाहर होता है तो उनके परिवार की क्या स्थिति होंगी। बहुत से शिक्षक दूसरी नौकरियों को छोड़ कर इस विभाग में आए है। बहुत से शिक्षक ओवर ऐज हो गए। बहुत लोग लोन लिए है और लगातार 4 साल से बेसिक शिक्षा विभाग में अपनी सेवा देकर बच्चों को निपुण बना रहे है। अगर नई सूची बनी तो प्रत्येक वर्ग के अभ्यार्थियों को कुछ न कुछ नुकसान होगा। 

शिक्षक पंकज सिंह ने सांसद से निवेदन किया कि आप 69000 शिक्षक भर्ती के चयनितों का दर्द अपने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को प्रेषित कर हम चयनित शिक्षकों के भविष्य का कोई विधिक संरक्षण प्रदान करने का प्रस्ताव रखे। हम 4 वर्षों से विभाग की हर योजना को सफल करने मे बहुत मेहनत कर रहे है। सांसद ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मैं आप सभी के बेहतर भविष्य के लिए इस विषय पर मुख्यमंत्री जी से पत्र के माध्यम से भरपूर सहयोग कराने का प्रयास करूंगा। आपकी समस्या के समाधान के लिए न्यायालय की मंशा के अनुरूप सरकार शीघ्र ही कोई समाधान का रास्ता निकालेगी, ऐसा मुझे विश्वास है।

यह भी पढ़े CHC बांसडीह में संचालित अमृत फार्मेसी अवैध, बलिया DM के आदेश पर हुई बड़ी कार्रवाई

प्रतिनिधिमंडल में संजीव कुमार सिंह, जयशंकर तिवारी, पंकज कुमार सिंह, आशुतोष तिवारी, प्रवीन राय, सूरज राय, संदीप सिंह, शशांक राय, सिद्धार्थ सिंह, प्रवीण पाण्डेय, सतीश मेहता, विश्वनाथ पाण्डेय, अविनाश, सतीश राय, प्रियंका, सोनम पाण्डेय, श्वेता चौहान, मेराज अली,  राजेश कुमार अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े बलिया में शिक्षकों की इन समस्याओं पर चुप नहीं रहेगा माध्यमिक शिक्षक संघ

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे Ballia News : बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे
बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के तालिबपुर गाँव में बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर व लाठी...
Ballia News : ज्योति को 'बुझाकर' कर दिया गायब
बलिया DM ने किया DH का निरीक्षण, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस
एनडीआरएफ टीम ने सनबीम बलिया के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर
Ballia Basic Education : स्कूल में रोली चंदन और पुष्प-वर्षा से बच्चों का अभिनन्दन
MES में चयनित बलिया के आकाश और उनके पैरेंट्स को प्रयागराज के महापौर ने किया सम्मानित
बकरी को निगलकर अजगर ने कर दी बड़ी भूल, VIDEO देख चौक जायेंगे आप