प्रेमी को पाने के लिए रूबीना ने अपनाया हिंदू धर्म, रूबी बन रचाई शादी

प्रेमी को पाने के लिए रूबीना ने अपनाया हिंदू धर्म, रूबी बन रचाई शादी

बहराइच। देहात कोतवाली इलाके की रहने वाली रूबीना प्रेमी को पाने के लिए मुस्लिम धर्म छोड़ हिंदू बन गई। अब वह रूबी अवस्थी के नाम से जानी जाएगी। रूबीना बेगम ने रूबी अवस्थी बनकर मंदिर में अपने प्रेमी के नाम का सिंदूर भरकर उसकी जीवन संगिनी बन गयी। दोनों की शादी उन लोगों के लिए नजीर बन गई है, जो जाति व धर्म के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंकने की फिराक में रहते हैं।
 
मामला कोतवाली देहात क्षेत्र का है। शिवपुरा गांव की रहने वाली रूबीना बेगम अब रूबी अवस्थी बन चुकी हैं। रुबीना ने हिन्दू रीति रिवाज के मुताबिक, मंदिर में अपनी मांग में सिंदूर भरकर अपने गांव के ही शेष कुमार अवस्थी नाम के अपने प्रेमी शादी कर ली है। दोनों की शादी से लड़का पक्ष बहुत खुश है। वहीं लड़की पक्ष नाराज है। हालांकि पुलिस की सुरक्षा में दोनों की शादी 6 जून को एक मंदिर में करवा दी गई है।
 
बता दें कि रूबी और शेष दोनों शिवपुरा गांव के रहने वाले हैं। दोनों की मुलाकात लगभग 2 साल पहले हुई थी। रूबी की 18 साल की है, जबकि शेष 21 साल का। सुनहरे सपनों को संजोकर करीब 15 दिन पहले मुंबई चले गये। इधर, युवती के परिजनों ने नाबालिग बताकर प्रेमी पर अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। दो समुदाय का मामला होने के चलते पुलिस सक्रिय हुई और प्रेमी जोड़े को मुंबई से बरामद कर बहराइच लाई।
 
युवती को वन स्टाप सेंटर भेज दिया गया। वहीं लड़के को पुलिस हिरासत में रखा गया। रूबीना का कहना है कि वो अब आगे की जिंदगी शेष के साथ हिंदू बनकर रहेगी। दोनों ने कोर्ट में कहा कि वो शादी करना चाहते हैं। वहीं, लड़की ने अपनी मार्कशीट भी दिखाई, जिससे वो बालिग साबित हो रही थी। कोर्ट ने दोनों को अपने मन से शादी करने की इजाजत दे दी। 6 जून को वकील दिनेश जायसवाल ने रूबीना के हिंदू बनने के पेपर तैयार करवाएं। उसके बाद पुलिस सुरक्षा में दोनों की शादी करवाई गई।
Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

जयमाल के दौरान प्रेमी ने दुल्हन को किया किस : तय शादी टूटी, फिर प्रेम कहानी ने लिया अनोखा मोड़ जयमाल के दौरान प्रेमी ने दुल्हन को किया किस : तय शादी टूटी, फिर प्रेम कहानी ने लिया अनोखा मोड़
Chandauli News : उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बारात स्वागतोपरांत जयमाला...
बलिया में युवक-युवतियों के लिए अच्छी खबर : नीलिट से O लेबल और CCC कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
Ballia News : गंगा में नहाते वक्त डूबा युवक, तलाश जारी
बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज
9 मई का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : दर्जी एवं ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, देखें योग्यता और उम्र
बलिया में आयुष चिकित्सक की नियुक्ति का रास्ता साफ : CMO जारी की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि, देखें पूरी लिस्ट