औंड़िहार-छपरा दोहरीकरण कार्य की चेयरमैन एवं CEO ने की समीक्षा, सामने आया यह तथ्य
On



वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक से शनिवार देर रात विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से चेयरमैन एवं CEO रेलवे बोर्ड विनोद यादव की अध्यक्षता में पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की गयी। इसमें पूर्वोत्तर रेलवे के निर्माण संगठन द्वारा कराए जा रहे औंड़िहार से छपरा के बीच दोहरीकरण के कार्य में लॉकडाउन के बावजूद अच्छी प्रगति दर्ज की गई। इसी क्रम में औंड़िहार-तरांव का दोहरीकरण का कार्य अंतिम चरण में है। यह सेक्शन एक महीने के अन्दर चालू कर दिया जाएगा। तरांव-अंकुशपुर के मध्य भी दोहरीकरण का कार्य जोरों से चल रहा है।
इस दौरान औंड़िहार से छपरा दोहरीकरण क्रम में कुछ रेलवे स्टेशनों में परिचालन की दृष्टि से बदलाव किये गये हैं। उपरोक्त परिचालन में बदलाव सिर्फ गाड़ियों के बेहतर संचालन के मद्देनजर ही किया गया है, जिससे कि समय पालन में वाँछित सुधार किया जा सके। यात्री सुविधाओं, जैसे कि स्टेशन भवन, प्लेटफार्म, पानी की व्यवस्था, सर्कुलाटिंग एरिया तथा बैठने की व्यवस्था में कोई कमी नहीं की जायेगी, बल्कि इन सुविधाओं में और बेहतरी की जायेगी। उपरोक्त दोहरीकरण परियोजना के क्रम में स्टेशनों पर हाई लेवल प्लेटफार्म तथा फुट ओवर ब्रिज इत्यादि का भी निर्माण कराया जा रहा है, जिससे कि यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें।
Tags:

Related Posts
Post Comments

Latest News
01 Jan 2026 07:02:59
मेषइस राशि वालों के लिए 2026 एक विशेष वरदान लेकर आएगा। राहु के प्रभाव से धन लाभ होगा, रुका हुआ...




Comments