बेटे को डूबता देख तालाब में कूदी मां, लेकिन...

बेटे को डूबता देख तालाब में कूदी मां, लेकिन...


भदोही। तालाब से मां-बेटे का शव एक साथ निकला तो कोहराम मच गया। यह दर्दनाक वाक्या चौरी थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव की है। घटनास्थल पर मौजूद हर शख्स की आंखों का कोर भींगा हुआ था।  
गांव में शनिवार की सुबह सरफराज उर्फ सोनू (10) पुत्र नसीम अपनी मां के साथ तालाब में नहाने गया था। मां बेटे दोनों को तैरना नहीं आता था। नहाते वक्त सोनू गहरे पानी में चला गया। बेटे को डूबता देख मां नजरीन (45) ने पानी में छलांग लगा दी और बेटे के साथ वह भी ङूबने लगी। ग्रामीणों ने दोनों को बाहर भी निकाल लिया, लेकिन देर हो चुकी थी। 
Tags:

Related Posts

Post Comments

Comments