बच्चे की मौत मामले में HM सस्पेंड, BSA समेत पांच पर केस ; शिक्षामित्र भी लपेटे में
On




मऊ। घोसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेलभद्रपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का गेट गिरने के मामले में मृत बच्चे के पिता की तहरीर पर पुलिस ने BSA ओपी त्रिपाठी, प्रधान, प्रधानाध्यापक, जेई और सेक्रेटरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वही, बीएसए ने एबीएसए की रिपोर्ट पर स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेश यादव को निलंबित करने के साथ शिक्षामित्र की संविदा समाप्त करने का नोटिस जारी किया है।
बेलभद्रपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर सोमवार को किताब वितरण का कार्य होना था। इसके चलते प्रधानाध्यापक ने छात्रों को बुलाया था। लेकिन खुद प्रधानाध्यापक देर से विद्यालय पहुंचे। इस दौरान स्कूल पहुंचे छात्र खेलने लगें। खेलने के दौरान गांव निवासी राजवीर सहित तीन छात्र स्कूल के गेट पर झूला झुल रहे थे, तभी गेट ढह गया। हादसे में तीनों बच्चे गेट के मलबे में दब गए। घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राजवीर पुत्र भीम को मृत घोषित कर दिया। जबकि सिकंदर, समर और अनुज गंभीर रूप से घायल हुए। राजवीर की मौत से नाराज ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया। इस दौरान मृत बच्चे के पिता ने बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी त्रिपाठी, विभागीय जेई, ग्राम प्रधान बेलभद्रपुर, सेक्रेटरी और प्रधानाध्यापक को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपा। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Tags:

Related Posts
Post Comments

Latest News
26 Nov 2025 07:10:00
बलिया : OPERATION CONVICTION के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन विभाग की प्रभावी...



Comments