27 साल से फर्जी डिग्री पर कर रहा था शिक्षक की नौकरी, ऐसे खुला राज
On




सुल्तानपुर। बीएड की फर्जी डिग्री पर एक व्यक्ति 27 साल से नौकरी कर रहा है। यही नहीं, वर्ष 1998 में इसकी मार्क्सशीट सत्यापन में फर्जी होने की पुष्टि भी हुई थी। मामला संज्ञान में आते ही DIOS ने न सिर्फ उसका वेतन रोका है, बल्कि प्रबंधक और Principal को नोटिस भी जारी किया है।
मामला प्रतापपुर कमैचा विकास खंड स्थित इंटरमीडिएट कॉलेज का है। वर्ष 1993 में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त एक तदर्थ शिक्षक ने शिक्षा शास्त्री/बीएड का अंक पत्र संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी का लगाया था। इधर, शासन ने शैक्षिक अभिलेख सत्यापन कराने का निर्देश दिया तो उसने आदर्श भारतीय माध्यमिक विद्यालय खेतासराय जौनपुर का शिक्षा शास्त्री/बीएड का अंकपत्र दे दिया। संदेह होने पर पुरानी पत्रावली की जांच में फर्जी का सच सामने आया।
Tags:

Related Posts
Post Comments

Latest News
22 Nov 2025 05:51:42
मेषमध्यम समय का निर्माण हो रहा है। स्वास्थ्य पर ध्यान दें। प्रेम में कुछ विपरित परिस्थिति आ सकती है। संतान...



Comments