Lumpy Skin Disease : बलिया डीएम ने जारी की एडवाइजरी, बीमारी का लक्षण दिखें तो यहां करें सूचित

Lumpy Skin Disease : बलिया डीएम ने जारी की एडवाइजरी, बीमारी का लक्षण दिखें तो यहां करें सूचित

बलिया। पशुपालन और डेयरी विभाग, मत्स्य पालन पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से लंपी रोग Lumpy Skin Disease (L.SD) से प्रभावित राज्यों के लिए एडवाइजरी एवं दिशा-निर्देश जारी होने के बाद जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है। 

यह भी पढ़े बलिया CMO के खिलाफ आंदोलन के मूड में कर्मचारी, 3 जुलाई को धरना का ऐलान

उन्होंने सलाह देते हुए कहा है कि लम्पी स्किन बीमारी (LSD) फैलने पर प्रभावित पशुओं का एक स्थान से दूसरे स्थान नहीं ले जाना है, ताकि संक्रमण फैलने से रोका जाए। बीमारी से प्रभावित क्षेत्र के पशुपालकों के साथ-साथ अन्य मानव समुदाय का भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर भ्रमण प्रतिबंधित रहेगा। 

यह भी पढ़े छात्रों के लिए अच्छी खबर : JNCU बलिया में बढ़ी प्रवेश की आवेदन तिथि

टीकाकरण अभियान बीमारी फैलने पर प्रभावित ग्राम के पांच किमी दूरी के गांवों में चलाया जायेगा। जागरूकता कार्यक्रम के तहत पशुओं में इस रोग के लक्षण पाये जाने पर पशुपालक को तत्काल विभाग के कन्ट्रोल रूम को सूचित करें। कंट्रोल रूम के प्रभारी उप मुख्य चिकित्साधिकारी सदर डा नरेन्द्र प्रताप सिंह हैं, जिनका मोबाइल नम्बर 9807915253 है।

Tags:

Related Posts

Post Comments

Comments