बच्चों ने बताया मम्मी की हत्या का आंखों देखी सच
On



हरदोई। 'पापा और मम्मी के बीच झगड़ा हुआ। फिर टीवी की आवाज तेज कर पापा मम्मी को मारने लगे और मुंह पर तकिया रख दिये। हम दोनों कमरे से भाग गए, तभी पापा ने मम्मी का गला चाकू से काट दिया।' यह बात दीपक के बच्चों ने बताई तो वहां मौजूद हर शख्स की आंखों का कोर भींग गया।
यह घटना कोतवाली शहर क्षेत्र के मुहल्ला चंदीपुरवा का है। यहां दीपक गुप्ता अपनी पत्नी मीना (39), पुत्र नैतिक (08) व पुत्री मानसी (06) के साथ रहता था। ई-रिक्शा चलाने वाला दीपक नशे का सेवन भी करने लगा था, जो पत्नी से आए दिन विवाद का कारण था। मंगलवार को दीपक और मीना में हुआ विवाद खूनी साबित हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दीपक के बच्चों ने घटना का आंखों देखी सच बताया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
Tags:

Related Posts
Post Comments

Latest News
24 Jan 2026 22:39:51
हापुड़ : जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुए भीषण सड़क हादसे में शहीद हुए हापुड़ जनपद के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के...



Comments