बलिया : युवक की नींद खुली तो शरीर पर बैठा था नाग, फिर...
On



चितबड़ागांव, बलिया। नगर पंचायत चितबड़ागांव के वार्ड नंबर 4 (मालवीय नगर) निवासी गोविंद राम (17) पुत्र कैलाश राम को शनिवार की रात सोते समय सांप ने डंस दिया। किशोर के स्वास्थ्य लाभ को परिवार के लोग दवा-दुआ कराने में जुटे है।
गोविन्द शनिवार की रात चौकी पर सो रहा था। रात करीब 1:00 बजे सांप उसके ऊपर चढ़ गया, जिससे उसकी नींद खुली। जब तक संभल पाता, तब तक सांप ने उसे काट लिया। गोविंद ने तत्काल अपने परिजनों को अवगत कराया। परिजन उसे लेकर बसदेवा में झाड़-फूंक के लिए गए। फिर वहां से सदर अस्पताल बलिया पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जवाब दे दिया। परिजन उसे लेकर कही अन्यत्र दवा-दुआ के लिए गये है।
अम्बरीश तिवारी 'महादेव'
Tags:

Related Posts
Post Comments
Latest News
08 Nov 2025 18:03:42
बलिया : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि ददरी मेला बलिया की पहचान है, जिसे भव्यता और पारंपरिक स्वरूप...



Comments