जाने कौन? भाजपा नेता पीएम मोदी को डांट सकता है
On



इंदौर। पीएम मोदी ने इंदौर की एक जनसभा में रविवार को कहा कि बीजेपी में केवल महाजन ही हैं जो उन्हें डांट लगा सकती हैं।
पीएम मोदी ने भाजपा की चुनावी सभा में कहा, 'लोकसभा स्पीकर के तौर पर ताई (महाजन का लोकप्रिय नाम और मराठी में बड़ी बहन का संबोधन) ने बड़ी कुशलता और संयम से कार्य किया, इस कारण उन्होंने सब लोगों के मन पर अमिट छाप छोड़ी है।' मोदी ने भाषण में उनका 10 बार नाम लिया। उन्होंने मंच पर महाजन की मौजूदगी में कहा, 'आप सब तो मुझे प्रधानमंत्री के रूप में जानते हैं लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि हमारी पार्टी में अगर मुझे कोई डांट सकता है, तो वह ताई ही हैं।
पीएम मोदी ने कहा मुझे ताई के साथ संगठन में काम करने का मौका मिला। मैं इंदौर को यह विश्वास दिलाता हूं कि शहर के विकास में ताई जी की कोई भी इच्छा अधूरी नहीं रहेगी। अपने कार्यकाल की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि 2019 में जनता का विश्वास चरम पर है। मोदी व मोदी के काम को देश जानने लगा है। उन्होंने इंदौर की सफ़ाई की भी तारीफ की। विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए बोले कि विपक्षियों की नींद उड़ी हुई हैं, कि बोलने में संतुलन भी खो दिया है।
Tags:

Related Posts
Post Comments

Latest News
19 Jan 2026 10:51:53
बलिया : वीआईपी मूवमेंट, प्रशासनिक कार्यों और आपातकालीन सेवाओं के लिए सभी ब्लॉक में स्थायी हेलीपैड बनाने की योजना पर...



Comments