ससुराल की चौखट पर पत्नी की हत्या कर पति फरार
On




लखनऊ। पत्नी की विदाई कराने पहुंचा पति किसी बात पर भड़क गया। फिर ससुराल के चौखट पर चारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर दिया। मामला सुल्तानपुर के धम्मौर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामापुर गांव का है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। कुड़वार थाना क्षेत्र के बंधुआकलां निवासी शिवकुमार की शादी धम्मौर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामापुर गांव निवासी साधना (23) से हुई थी। इधर, पति की प्रताड़ना से तंग साधना अपने मायके आयी थी। शिवकुमार सोमवार की देर रात ससुराल आया और मंगलवार की सुबह सास से पत्नी को विदा करने के लिए कहा। इसी बीच किसी बात को लेकर साधना और शिवकुमार के बीच झगड़ा शुरू हो गया। कुछ देर बाद शिवकुमार साधना पर धारदार हथियार से हत्या कर फरार हो गया।
Tags:

Related Posts
Post Comments

Latest News
11 Dec 2025 14:37:08
झांसी : यूपी के झांसी के बबीना थाने में एक युवती के अपहरण की सूचना के बाद नाटकीय घटनाक्रम देखने...



Comments