क्रेन और कटर की मदद से पुलिस ने निकाला दोनों शव
On



कानपुर। कानपुर-सागर स्टेट हाईवे के किनारे मंगलवार की रात खड़े ट्रक में पीछे से बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दिया। इससे चालक और क्लीनर की न सिर्फ मौत हो गई, बल्कि घंटों मशक्कत के बाद क्रेन और कटर की मदद से पुलिस ने दोनों का शव बाहर निकाला।
बिधनू कठेरुआ गांव के सामने मौरंग धुलाई के लिए ट्रक खड़ा था। देर रात मौरंग लदा दूसरा ट्रक अनियंत्रित होकर एक डंपर में पीछे से घुस गया। इससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए। केबिन में आग लग गई। केबिन में फंसे चालक और क्लीनर की मौत हो गई। थाना प्रभारी पुष्पराज सिंह ने बताया कि ट्रक नंबर के आधार पर शवों के शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।
Tags:

Related Posts
Post Comments

Latest News
17 Jan 2026 19:29:57
बलिया : बेल्थरा रोड तहसील परिसर में आयोजित 'संपूर्ण समाधान दिवस' पर सीडीओ ओजस्वी राज (आइएएस) ने बतौर जिलाधिकारी (प्रभारी)...



Comments