चलती ट्रेन के इंजन में फंसे बच्चे की ऐसे बची जान, Video वायरल
On




नई दिल्ली। मालगाड़ी के लोको पायलट की सूझबूझ से आगरा-नई दिल्ली रेलवे ट्रैक पर एक मासूम की जान बच गयी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देख लोग सहम जा रहे है। उन्हें सिर्फ जाको राखे साईंयां मार सके न कोय वाली कहावत याद आ रही है। वहीं, लोको पायलट की प्रशंसा भी प्रशंसा भी लोग खूब कर रहे है।
वायरल वीडियो
गत दिवस अपरान्ह करीब 02.33 बजे नई दिल्ली की ओर से आ रही मालगाड़ी बल्लभगढ़ स्टेशन पार की, तभी ट्रैक के पास खेल रहे एक किशोर ने दो साल के बच्चे को ट्रेन के आगे फेंक दिया। ट्रेन के लोको पायलट दीवान सिंह और असिस्टेंट पायलट अतुल आनंद घटनाक्रम देख हड़बड़ा गए। संतुलन बनाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी से नीचे उतरे। इंजन के पहियों के बीच बच्चे को फंसा देख वे परेशान हो उठे। बच्चा खूब रो रहा था। बच्चे को इंजन के नीचे से निकालकर पायलटों ने उसकी मां के सुपुर्द कर दिया।
Tags: नई दिली

Related Posts
Post Comments

Latest News
12 Dec 2025 06:52:06
Magh Mela 2026 : प्रयागराज माघ मेले का लोगो जारी किया गया है। इस लोगो के अन्तर्गत तीर्थराज प्रयाग, संगम...



Comments