युवा कवि पुरंजय खन्ना की पहली किताब 'सेकन्ड स्टार' को भारत में एस्टोनिया की एम्बेस्डर कैटरीन किवि ने किया लॉन्च

युवा कवि पुरंजय खन्ना की पहली किताब 'सेकन्ड स्टार' को भारत में एस्टोनिया की एम्बेस्डर कैटरीन किवि ने किया लॉन्च


मुम्बई। ताजलैंड एंड होटल में युवा कवि पुरंजय खन्ना की पहली किताब 'सेकन्ड स्टार' को भव्य रूप से लॉन्च किया गया। इस प्रोग्राम की चीफ गेस्ट भारत में रिपब्लिक ऑफ एस्टोनिया की एम्बेस्डर कैटरीन किवि थीं। पुस्तक विमोचन के गेस्ट ऑफ ऑनर महाराष्ट्र के चीफ इन्फॉर्मेशन कमिश्नर सुमित मलिक रहे, जबकि गेस्ट परफॉर्मर एक्टर डेन्ज़िल स्मिथ और कैप्टन ऑलविन सलधाना। डेन्ज़िल स्मिथ ने बड़ी ही खूबसूरती से अपनी प्रभावी आवाज़ में इस किताब से कुछ कविताओं को पढ़ा। साथ ही खुद पुरंजय खन्ना ने भी अपने अनोखे अंदाज में अपनी रचित कविताओं का पाठ किया। इस अवसर पर केक काटकर पुरंजय खन्ना का बर्थडे भी मनाया गया। पुरंजय के पिता सुनील खन्ना और उनकी माता अल्का खन्ना भी यहां मौजूद थीं।

कैटरीन किवि ने कहा कि मेरे लिए बहुत खुशी और सम्मान की बात है कि आज रात मैं यहां हाजिर हूं। किताब में शामिल कविताएं बड़ी यूनिवर्सल हैं। मैं खुश हूं कि पुरंजय खन्ना ने इतनी अच्छी किताब प्रकाशित की है। मैं उन्हें बधाई देती हूं।

पुरंजय खन्ना ने बताया कि जब मैं दसवीं क्लास में था, तब से मैं कविताएं लिख रहा हूँ। शुरू से मेरे दिल मे साहित्य और पोएट्री के प्रति बेहद लगाव रहा है। बचपन से मेरी मां ने मुझे काफी कुछ पढ़ाया। मैंने ढेर सारे उपन्यास और किताबें पढ़ीं। कोरोना काल के दौरान पिछले दो वर्षों में मैंने 100 कविताएं लिखी हैं और अब आपके सामने मेरी पहली किताब हाज़िर है। मुझे हिंदी में भी काफी रुचि है, अच्छे डायलॉग में मेरी काफी दिलचस्पी है। मुझे उम्मीद है कि इस किताब को हिंदी में अनुवाद करके भी जल्द लाऊं।

पुरंजय खन्ना ने आगे कहा कि बारिश से, दोस्ती से, डिप्रेशन से, अच्छाई और बुराई से मुझे कविताएं लिखने की प्रेरणा मिलती है। कुछ कविताओं की प्रेरणा मुझे सपनों को देखकर मिली। मेरी हर कविता एक दूसरे से काफी अलग है। क्या मतलब है ज़िंदा रहने का? मेरी कविताएं यह सवाल उठाती हैं। अच्छाई है, बुराई है, प्यार है, धोखा है आखिर क्या है जिंदगी ? हम सबको समझ में नहीं आता कि जिंदगी क्या चीज है। ब्लैक होल में भी हमें पता नहीं चलता कि अंदर क्या है। इस विषय पर एक कविता किताब में शामिल है। मैंने इन कविताओं में जीवन के फलसफे के बारे में भी बात की है। मैंने लिखा है कि लोग खुशियों के पीछे भागते हैं। असलियत यह है कि हमें शांति और संतुष्टि की जरूरत है, उसी से सच्ची खुशी मिलती है। मेरे जीवन की फिलॉसफी भी यह है कि शांति से जियो, दूसरों को मत सताओ, आगे बढ़ते जाओ।"

पुरंजय खन्ना के पिता सुनील खन्ना ने कहा कि पुरंजय ने कोविड पीरियड के दौरान अपनी सभी भावनाओं को कविताओं का रूप दे दिया। मुझे अपने बेटे पर बेहद गर्व है। मैं भारत में रिपब्लिक ऑफ एस्टोनिया की एम्बेसडर कैटरीन किवि का बेहद शुक्रिया अदा करता हूँ कि उनके हाथों इस किताब को लॉन्च किया गया।

पुरंजय खन्ना की माता अल्का खन्ना ने भी इस अवसर पर अपनी खुशी व्यक्त की। कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं, इस शाम का हर लम्हा मैं एन्जॉय कर रही हूं। मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं। मैंने पुरंजय को सिखाया था कि लिखना कैसे है और उसने सेकन्ड स्टार किताब तैयार कर ली। मैं यहां उपस्थित सभी मेहमानों का आभार व्यक्त करती हूं।


मनोज तिवारी

Tags: Mumbai

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करेगा देवाश्रम बलिया में लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करेगा देवाश्रम
Ballia News : देव सेवा समिति मिल रोड परदहां मऊ द्वारा संचालित देवाश्रम के बलिया जनपद के गढ़मलपुर ग्राम इकाई...
बलिया में तीन खंड शिक्षा अधिकारी समेत 13 पर मुकदमा दर्ज, ये हैं पूरा मामला
89 एकड़ में फैला बलिया का ददरी मेला : DM ने साझा की कई अहम जानकारी, मेला का Date भी बढ़ा
वंदे मातरम का 150 वर्ष : बलिया में छात्रों की रैली को डीएम ने दिखाई हरी झंडी
बलिया में SIR को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की कार्यशाला, मिले टिप्स
प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या : नशे की गोलियां खिलाकर नहर में फेंका, ऐसे रची मौत की खौफनाक साजिश
8 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें आज का राशिफल