डायल 112 : पुलिस टीम के जज्बे को सलाम, चहुंओर हो रही प्रशंसा
लखनऊ। डायल 112 पर तैनात पुलिस कर्मियों की जितनी प्रशंसा की जाय कम होगी। आम ही नहीं खास लोगों को भी त्वरित सुरक्षा प्रदान करने वाली 112 नम्बर पुलिस की हिम्मत और बुद्धि को देख, एक बार आपको भी सलाम करने का मन करेगा। हम बात कर रहे है चित्रकूट में तैनात 112 नम्बर की पुलिस टीम का।
एक लड़की बन्द कमरे में पंखे से झूल गई थी। इसकी सूचना जैसे भी हो 112 नम्बर पुलिस टीम को मिल गई। फिर क्या था 112 नम्बर की पुलिस टीम न सिर्फ फौरी पहुंची, बल्कि फंदे पर झूली युवती को बचाने में भी सफल हो गई। वायरल video के मुताबिक एक कमरा अंदर से बंद है। बाहर से कोई आवाज दे रहा है, लेकिन कमरा खुल नहीं रहा है। फिर खिड़की से एक महिला अंदर कमरे में देखती है। वह महिला अंदर फंदे पर झूल रही युवती को आवाज दे रही है। कमरे का गेट तोड़ने का प्रयास हो रहा है, तभी 112 नम्बर पुलिस पहुंचती है। पुलिस का एक जवान पहले पैर, फिर हथौड़ा से दरवाजा तोड़ कमरे में पहुंचता है और फंदे पर झूलती लड़की को उतारता है। पुलिस कर्मी की त्वरित पहल से युवती की जान बच गई। पुलिस टीम में देवशरण, मखमल सिंह व चालक पंकज थाना मारकुंडी की कर्तव्यनिष्ठा की खूब सराहना हो रही है।
Comments