मायावती के बाद अखिलेश यादव का भी ऐलान- उपचुनाव में अकेले लड़ेगी सपा
On




बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी आगामी उपचुनाव में अकेले लड़ेगी। हालांकि उन्होंने कहा कि महागठबंधन स्थायी रूप से खत्म नहीं हुआ है। इस पर अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भी 11 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अकेले लड़ने की बात की है।बसपा प्रमुख मायावती के महागठबंधन से अलग होने की खबरों पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बयान देते हुए कहा, 'गठबंधन पर हम बहुजन समाज पार्टी का आधिकारिक रुख सामने आने तक इंतजार करेंगे। इसके बाद ही हम तय करेंगे कि आगे हमें क्या करना है।'इसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी कहा, 'यदि गठबंधन टूटता है, तो मैं इस पर गहराई से चिंतन करूंगा और यदि उपचुनावों में गठबंधन नहीं होता है, तो समाजवादी पार्टी चुनाव की तैयारी करेगी। सपा भी अकेले सभी 11 सीटों पर लड़ेगी।' वह बसपा के इस फैसले का स्वागत करते हैं।
Tags: लखनऊ


Related Posts
Post Comments
Latest News
14 Jun 2025 22:14:42
Ballia News : जिले का होनहार बेटा धीरज कुमार यादव ने NEET 2025 में शानदार सफलता अर्जित किया है। पहले...
Comments