राशन दुकानों पर पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किए जाएंगे शिक्षक

राशन दुकानों पर पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किए जाएंगे शिक्षक


कानपुर। राशन दुकानों में खाद्यान्न वितरण में धांधली व अनियमितताओं की शिकायतें लगातार आ रही है। इस पर अब प्रशासन ने नया कदम उठाया है। प्राथमिक विद्यालय के पुरुष अध्यापकों को राशन दुकान का पर्यवेक्षक बनाया जाएगा। इसके लिए बीएसए ने सभी बीईओ को पत्र भेजकर संबंधित ब्लॉक में तैनात शिक्षकों की सूचीं मांगी है। पर्यवेक्षक के रूप में शिक्षकों को संबंधित ग्राम पंचायत में ही तैनात किया जाएगा। 

लॉकडाउन में प्रत्येक व्यक्ति तक उचित मात्रा व मूल्य में खाद्यान्न पहुंचाने के लिए शासन ने सख्त निर्देश दिए है। इसके बावजूद जिले में कोटेदारों की मनमानी थम नहीं रही है। प्रशासन के लगातार कार्रवाई करने पर भी कम राशन देने, पात्रों से रुपये लेने आदि की शिकायतों में कमी नहीं आ रही है। इस पर प्रशासन ने राशन दुकानों पर पर्यवेक्षक तैनात करने का फैसला लिया है। 

पर्यवेक्षक के रुप में शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। इस प्रक्रिया के लिए जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सोनी ने बीएसए सुनील दत्त को ग्राम पंचायत वार उचित दर राशन दुकानों की सूची सहित प्रारुप उपलब्ध कराया है। इस पर बीएसए ने सभी बीईओ को पत्र भेजकर संबधित ब्लॉक में तैनात पुरुष अध्यापकों की सूची शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। सूची के अनुसार शिक्षकों को संबंधित ग्राम पंचायत में ही तैनात किया जाएगा। इससे शिक्षक हर जानकारी के साथ कार्य को सुगमतापूर्वक कर सकें। साथ ही लोगों को समय के साथ निदेशानुसार खाद्यान्न उपलब्ध करा सकें। बीएसए ने कहा कि इस कार्य में लापरवाही व देरी क्षम्य नहीं होगी। राशन दुकानों पर पर्यवेक्षकों की तैनाती शीघ्र की जाएगी।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड गोरखपुर द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए 22 अप्रैल को चलेगी परीक्षा विशेष ट्रेन, देखें समय सारिणी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड गोरखपुर द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए 22 अप्रैल को चलेगी परीक्षा विशेष ट्रेन, देखें समय सारिणी
वाराणसी : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड गोरखपुर द्वारा NTPC (Non-Technical Popular Categories) कैटेगरी के Computer-Based Test (CBT Stage2) परीक्षा का आयोजन...
बलिया में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ : मंत्रोच्चार से मिल रही सकारात्मक ऊर्जा, भागवत कथा में गोता रहे श्रद्धालु
बलिया : धार्मिक स्थलों तथा विद्यालयों के बीच से मांस मछली की दुकानों को हटाने की मांग
बलिया : बेटी के यहां से लौट रहे थे वो... हो गई शिनाख्त
दो युवकों की मौत से रो पड़ा बलिया का यह गांव, राजकीय सम्मान के साथ ITBP जवान का अंतिम संस्कार
बलिया में कई खंड शिक्षा अधिकारियों का बदला कार्य क्षेत्र, जानिएं किस BEO का बीएसए ने बढ़ाया कद
लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर हादसा : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक की मौत, शिक्षा जगत स्तब्ध