तय मुहूर्त पर वीडियो कॉल बना सगाई का माध्यम
On



जोधपुर। लॉकडाउन के इन हालातों में लोगों के टेक्नोलॉजी खूब मददगार बन रही है। ऐसे ही टेक्नोलॉजी का अनूठा इस्तेमाल जोधपुर और दिल्ली के दो परिवारों ने किया और अपने बच्चों की सगाई ही ऑनलाइन कर दी। यही नहीं लड़की के पिता ने ना केवल होने वाले दामाद को ऑनलाइन नारियल दिया, वहीं देवताओं के लिए दिए जाने वाले लिफाफे भी ऑनलाइन ही सौंपे और सगाई की तमाम रस्में पूरी कीं।
दरअसल, जालोरी गेट स्थित मेहता मेडिकल के मालिक रातानाडा एयरफोर्स क्षेत्र निवासी संजय मेहता और श्वेता मेहता की बेटी डॉ. साक्षी मेहता की सगाई मूलत: जोधपुर हाल दिल्ली निवासी प्रमोद भंडारी और सीमा भंडारी के पुत्र आईआईटीयन रौनक भंडारी के साथ तय हुई थी। रौनक इन दिनों बेंगलुरु में जॉब कर रहे हैं। सगाई का मुहूर्त सोमवार 6 अप्रैल का निकला। तब हालात सामान्य थे। मेहता परिवार सगाई की तैयारियां कर रहा था कि कोरोना वायरस के चलते देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन हो गया।
ऐसे में मेहता और भंडारी परिवार का एक साथ किसी जगह मिलना संभव नहीं था। दोनों परिवार भी चाहते हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का दिल से पालन करें वहीं वे चाहते थे कि तय मुहूर्त पर ही सगाई भी हो जाए। ऐसे में तय किया गया कि क्यों न साक्षी और रौनक की सगाई ऑनलाइन ही कर दी जाए। तय मुहूर्त पर सोमवार सुबह 8 बजे बैंगलुरू से रौनक वाटसन एप पर ऑनलाइन आए और ग्रुप वीडियो कॉलेज के जरिए दिल्ली से उनके पैरेंट्स और जोधपुर से साक्षी व मेहता परिवार जुड़ गया। संजय मेहता ने विधि-विधान से रौनक को नारियल और देवताओं के लिफाफे भी ऑनलाइन ही दिए और सगाई की सभी रस्में पूरी की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ने भंडारी परिवार मूलरूप से जोधपुर के ही रहने वाले हैं। फिलहाल प्रमोद भंडारी दिल्ली में टाटा समूह में इंजीनियर हैं और वहीं रहते हैं जबकि, रौनक आईआईटी करने के बाद बैंगलुरू में ही जॉब कर रहे हैं। ऑनलाइन सगाई का आइडिया साक्षी के भाई नमन ने दिया। दोनों परिवारों ने इस पर चर्चा की और ऑनलाइन सगाई करना तय किया।
Tags: जोधपुर

Related Posts
Post Comments
Latest News
08 Nov 2025 23:56:18
Ballia News : देव सेवा समिति मिल रोड परदहां मऊ द्वारा संचालित देवाश्रम के बलिया जनपद के गढ़मलपुर ग्राम इकाई...



Comments