...और करुण क्रंदन ने ले ली शादी के मंगल गीत की जगह
On



जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के रामनाथ हटिया गांव में मंगलवार की रात बहन की शादी में शामिल युवक की मौत से खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया। क्षेत्र के रामनाथ हटिया निवासी विजय कुमार तिवारी की पुत्री की शादी मंगलवार को लगभग 7 बारातियों की मौजूदगी में संपन्न हो रही थी।
14 दिन पूर्व मुंबई से आया विजय कुमार तिवारी का पुत्र पवन कुमार अपनी छोटी बहन की शादी की खुशी में नाचने के बाद कोल्ड ड्रिंक का सेवन किया। फिर अचानक वही जमीन पर गिरकर दम तोड़ दिया। ऐसे में घर में व्याप्त खुशी का माहौल एकाएक गम में तब्दील हो गया। शादी के मंगल गीत की जगह करुण क्रंदन ने ले लिया।
Tags: जौनपुर

Related Posts
Post Comments

Latest News
05 Jan 2026 12:22:15
बलिया : सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा सुखपुरा में गांव के बाहर स्थित बुढ़वा शिव मंदिर से चोरों द्वारा मंदिर...



Comments