...और करुण क्रंदन ने ले ली शादी के मंगल गीत की जगह
On




जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के रामनाथ हटिया गांव में मंगलवार की रात बहन की शादी में शामिल युवक की मौत से खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया। क्षेत्र के रामनाथ हटिया निवासी विजय कुमार तिवारी की पुत्री की शादी मंगलवार को लगभग 7 बारातियों की मौजूदगी में संपन्न हो रही थी।
14 दिन पूर्व मुंबई से आया विजय कुमार तिवारी का पुत्र पवन कुमार अपनी छोटी बहन की शादी की खुशी में नाचने के बाद कोल्ड ड्रिंक का सेवन किया। फिर अचानक वही जमीन पर गिरकर दम तोड़ दिया। ऐसे में घर में व्याप्त खुशी का माहौल एकाएक गम में तब्दील हो गया। शादी के मंगल गीत की जगह करुण क्रंदन ने ले लिया।
Tags: जौनपुर


Related Posts
Post Comments
Latest News
08 Jul 2025 22:43:44
Ballia News : चमन को सींचने में पत्तियां कुछ झड़ गयी होंगी, मगर इल्जाम है मुझ पर चमन से बेवफ़ाई...
Comments