ताश के पत्तों की तरह बिखर गई यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग, देखें Video

ताश के पत्तों की तरह बिखर गई यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग, देखें Video

नई दिल्ली : गाजा पर जारी इजरायली हमलों के बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर बेंजामिन नेतन्याहू सरकार की तीखी आलोचना हो रही है। यह वीडिया फिलिस्तीन की एक यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाए जाने का है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में अमेरिका ने भी सख्त नाराजगी जाहिर की है और इजरायल से सफाई मांगी है। वीडियो में दिखता है कि कैसे यूनिवर्सिटी के मेन कैंपस को एक ही झटके में बम से उड़ा दिया जाता है। शांत और खाली पड़े कैंपस में विस्फोट होता है और पूरा परिसर आग के गोले में तब्दील होकर राख का ढेर बन जाता है। यह धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास की इमारतें भी हिल जाती हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डेविड मिलर से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि इस बार में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है। अल-इसरा यूनिवर्सिटी के इस कैंपस को लेकर इजरायल का दावा था कि इसे हमास ने अपना कैंप बना लिया था। यूनिवर्सिटी के परिसर को उसने अपने लड़ाकों के छिपने और हथियारों को रखने का ठिकाना बनाया था। एक शिक्षण संस्थान पर हमले को लेकर इजरायल की तीखी आलोचना हो रही है। इसके जवाब में उसका कहना है कि वहां कोई पढ़ाई नहीं हो रही थी बल्कि आतंकियों ने ठिकाना बना रखा था।

यह भी पढ़े स्कूल में बच्चों को पढ़ाते समय डांस करने लगे गुरुजी, शराबी शिक्षक का Video वायरल

इस बीच फिलिस्तीनी पक्ष दावा कर रहा है कि यूनिवर्सिटी कैंपस के ससाथ ही नेशनल म्यूजियम को भी तबाह कर दिया गया है। यह संग्रहालय भी यूनिवर्सिटी की ओर से ही बनाया गया था। यह विश्वविद्यालय खान यूनिस शहर में है, जहां हमास के लड़ाकों ने ठिकाने बना रखे हैं। इस बीच फिलिस्तीनी संगठनों का कहना है कि इजरायल ने रात भर गाजा पट्टी पर हमले किए हैं। इन हमलों में 77 लोग मारे गए हैं। बता दें कि इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमास ने हमला बोला था। उसके बाद से ही इजरायल लगातार हमले कर रहा है।

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इन हमलों में अब तक 25 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं। यही नहीं गाजा की करीब 85 फीसदी आबादी यानी 24 लाख से ज्यादा लोगों को पलायन करना पड़ा है। हालात यह हैं कि गाजा पट्टी में खाना, पानी, ईंधन और दवाओं तक की भारी किल्लत है। कई शहरों में तो लोग प्यासे तड़प रहे हैं और टैंकरों से वक्त-बेवक्त पानी की सप्लाई हो पाती है।

Post Comments

Comments

Latest News

Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी... Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार
बलिया Cyber पुलिस को मिली सबसे बड़ी उपलब्धि, वापस दिलवाए साइबर ठगी के 18.76 लाख रुपए
छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
बलिया में 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस, इनकी प्रतिभागिता जरूरी
बलिया में पति को कंगाल कर प्रेमी संग भागी पत्नी, परदेशी 'पियवा' पहुंचा थाने