अब संशोधित समय सारिणी से चलेगी ये ट्रेनें, रेलवे ने जारी की लिस्ट

अब संशोधित समय सारिणी से चलेगी ये ट्रेनें, रेलवे ने जारी की लिस्ट


वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु चलायी जा रही मंडुवाडीह-नई दिल्ली-मंडुवाडीह सुपरफास्ट विशेष गाड़ी के संचलन समय में 05 दिसम्बर, 2020 से संशोधन करने का निर्णय लिया गया है। फलस्वरूप यह गाड़ी संशोधित समय-सारिणी के अनुसार 05 दिसम्बर, 2020 से निम्नवत् चलायी जायेगी। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

-02581 मंडुवाडीह-नई दिल्ली विशेष गाड़ी संशोधित समय सारिणी के अनुसार मंडुवाडीह से प्रतिदिन 23.10 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 23.55 बजे, दूसरे दिन प्रयागराज जं. से 01.40 बजे, कानपूर सेन्ट्रल  से 04.10 बजे, गाजियाबाद से 10.45 बजे छूटकर नई दिल्ली 11.30 बजे पहुंचेगी।

-02582 नई दिल्ली- मंडुवाडीह विशेष गाड़ी संशोधित समय सारिणी के अनुसार नई-दिल्ली से प्रतिदिन 10.15 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 23.22 बजे,दुसरे दिन कानपूर सेन्ट्रल से 04.35 बजे, प्रयागराज से 07.45 बजे, ज्ञानपुर रोड से 09.05 बजे छूटकर मंडुवाडीह 10.15 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी का संचलन का दिन एवं रेक संरचना पूर्ववत रहेगी। 

02530/02529 लखनऊ-पाटलीपुत्र-लखनऊ विशेष गाड़ी संशोधित समय-सारिणी के अनुसार 05 दिसम्बर, 2020 से निम्नवत चलाई जायेगी। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

-02530 लखनऊ-पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी संशोधित समय सारिणी के अनुसार लखनऊ जं. से सोमवार, मंगलवार,बुधवार,शुक्रवार एवं शनिवार को प्रातः 05.20 बजे प्रस्थान कर बादशाहनगर से 05.27 बजे,गोंडा जं० से 07.33 बजे, बस्ती से 08.36 बजे, गोरखपुर जं. से 10.10 बजे, देवरिया सदर से 11.06 बजे, सीवान से 12.08 बजे, छपरा जं. से 13.14 बजे, दिघवारा से 13.48 बजे छूटकर पाटलिपुत्र 14.50 बजे पहुंचेगी।

-02529 पाटलीपुत्र-लखनऊ विशेष गाड़ी संशोधित समय सारिणी के अनुसार पाटलिपुत्र से सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को 16.30 बजे प्रस्थान कर दिघवारा से 17.07 बजे, छपरा जं० से 18.11 बजे, सीवान से 19.03 बजे, देवरिया सदर से 20.02 बजे, गोरखपुर जं० से 21.35 बजे, बस्ती से 22.38 बजे, गोंडा से 23.53 बजे, दुसरे दिन बादशाहनगर से 02.10 बजे छूटकर लखनऊ जं० 02.45 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी का संचालन  का दिन एवं रेक संरचना पूर्ववत रहेगी। 

05070 ऐशबाग-गोरखपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस विशेष गाड़ी ऐशबाग से 16.30 बजे प्रस्थान कर बादशाहनगर से 16.56 बजे, बाराबंकी से 17.30 बजे, गोण्डा से 18.53 बजे, बलरामपुर से 19.39 बजे, तुलसीपुर से 20.13 बजे, पचपेड़वा से 20.43 बजे, बढ़नी से 21.09 बजे, शोहरतगढ़ से 21.34 बजे, सिद्धार्थनगर से 21.58 बजे तथा आनन्दनगर से 22.35 बजे छूटकर गोरखपुर 23.45 बजे पहुंचेगी। 

वापसी यात्रा में 05069 गोरखपुर-ऐशबाग इण्टरसिटी एक्सप्रेस विशेष गाड़ी गोरखपुर से 03.45 बजे प्रस्थान कर आनन्दनगर से 04.32 बजे, सिद्धार्थनगर से 05.02 बजे, शोहरतगढ़ से 05.21 बजे, बढ़नी से 05.45 बजे, पचपेड़वा से 06.02 बजे, तुलसीपुर से 06.27 बजे, बलरामपुर से 06.54 बजे, गोण्डा से 07.53 बजे, बाराबंकी से 09.20 बजे तथा बादषाहनगर से 10.00 बजे छूटकर ऐशबाग 10.40 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी का चलने का दिन एवं रेक संरचना पूर्ववत रहेगा।

-02581 मंडुवाडीह-नई दिल्ली विषेष गाड़ी मंडुवाडीह से 23.10 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से   23.55 बजे, दूसरे दिन प्रयागराज से 01.40 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 04.10 बजे तथा गाजियाबाद से 10.45 बजे छूटकर नई दिल्ली 11.30 बजे पहुॅचेगी।

वापसी यात्रा में 02582 नई दिल्ली-मंडुवाडीह विशेष गाड़ी नई दिल्ली से 22.50 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 23.22 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 04.35 बजे, प्रयागराज से 07.45 बजे, तथा ज्ञानपुर रोड से 09.05 बजे छूटकर मंडुवाडीह 10.15 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी का चलने का दिन एवं रेक संरचना पूर्ववत रहेगा।

-02530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी लखनऊ जं. से 05.00 बजे प्रस्थान कर बादशाहनगर से 05.27 बजे, गोण्डा से 07.33 बजे, बस्ती से 08.36 बजे, गोरखपुर से 10.10 बजे, देवरिया सदर से 11.06 बजे, सीवान से 12.08 बजे, छपरा से 13.14 बजे, तथा दिघवारा से 13.48 बजे छूटकर पाटलिपुत्र 14.50 बजे पहुॅचेगी।

वापसी यात्रा में 02529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी पाटलिपुत्र से 16.30 बजे प्रस्थान कर दिघवारा से 17.07 बजे, छपरा से 18.11 बजे, सीवान से 19.03 बजे, देवरिया सदर से 20.02 बजे, गोरखपुर से 21.35 बजे, बस्ती से 22.38 बजे, गोण्डा से 23.53 बजे, तथा दूसरे दिन बादशाहनगर से 02.10 बजे छूटकर लखनऊ जं. 02.45 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी का चलने का दिन एवं रेक संरचना पूर्ववत रहेगा।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में अध्यापकों की समस्याओं को लेकर बीएसए से मिला विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, सौंपा 17 सूत्रीय मांग पत्र बलिया में अध्यापकों की समस्याओं को लेकर बीएसए से मिला विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, सौंपा 17 सूत्रीय मांग पत्र
बलिया : विशिष्ट बी.टी.सी.शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे के नेतृत्व में शिक्षक समस्याओं से संबंधित...
इन ट्रेनों में लगेंगे सामान्य द्वितीय श्रेणी के अतिरिक्त कोच, बलिया से चलने वाली ये गाड़ियां भी शामिल
दोस्त संग मिलकर महिला सिपाही ने एसआई को कार से रौंदा, पढ़ें दर्दनाक हत्या की खौफनाक दास्तां
युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने वाला बलिया में तैनात सिपाही गिरफ्तार
मम्मी को कभी तकलीफ न होने देना... आत्महत्या से पहले युवक ने गर्लफ्रेंड के लिए भी छोड़ा मैसेज
बलिया : युवक का शव पहुंचते ही मचा कोहराम
Murder In Ballia : बलिया में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, मचा हड़कम्प ; जांच में जुटी पुलिस ; देखें Video