पुलिस मुठभेड़ : बदमाश के पैर में लगी गोली, रेफर
On



गोरखपुर। बस्ती जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां राम जानकी मार्ग पर रामरेखा नदी के पास भाग रहे हत्याकांड में नामजद बदमाश और पुलिस के बीच सोमवार की सुबह मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली बदमाश के घुटने में लग गई। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर अजीत मिश्र हत्याकांड में नामजद शिवा उर्फ बाहुबली पाठक निवासी डुहवा मिश्र को पुलिस ने मुठभेड़ में धर दबोचा। मुठभेड़ के दौरान हुई फायरिंग में पुलिस की एक गोली हत्यारोपी के घुटने में लगी। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे सीएचसी हर्रैया ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मुठभेड़ में एसओजी टीम के अलावा छावनी और कप्तानगंज थाने की पुलिस टीम शामिल रही।
Tags: बस्ती

Related Posts
Post Comments

Latest News
28 Dec 2025 06:52:14
मेष अज्ञात भय सताएगा। फालतू के खर्चें होंगे। सर दर्द, नेत्र पीड़ा संभव है। प्रेम, संतान की स्थिति काफी बेहतर...



Comments