Road Accident में तीन सगे भाईयों समेत चार युवकों की दर्दनाक मौत

Road Accident में तीन सगे भाईयों समेत चार युवकों की दर्दनाक मौत


चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के भुड़कुड़ा गांव के पास हुए सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। मृतकों में तीन सगे भाई शामिल है। तीन भाई समेत चार युवकों की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था। उन्हें समझाने तक की हिम्मत कोई नहीं जुटा पा रहा था कि क्या कहकर उन्हें सांत्वना दिया जाय।
बताया जा रहा है कि मिर्जापुर के जमालपुर थाना क्षेत्र के शेरवा गांव निवासी इंद्रदेव के पांच पुत्र हैं। उनके दूसरे नंबर के पुत्र की ससुराल चंदौली के रेवसा गांव में है। बुधवार को इंद्रदेव के तीन पुत्र गंगासागर, विद्यासागर, बलराम अपने साथी सुक्खू यादव पुत्र जयमूरत यादव के साथ भाभी को छोड़ने के लिए रेवसा गांव कार से गए थे। भाभी को उनके मायके छोड़ने के बाद चारों रात करीब 10 बजे कार से वापस लौट रहे थे। भुड़कुड़ा गांव के पास कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में कार सवार चारों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इस बीच, रात्रि गश्त पर निकली पुलिस की नजर सड़क किनारे नहर में डूबी कार पर पड़ी। पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए कार का शीशा और गेट तोड़कर युवकों को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान सुक्खू यादव, बलिराम प्रजापति, गंगा सागर और विद्यापति प्रजापति, गांव शेरवा, थाना जमालपुर, जिला मिर्जापुर के रूप में हुई है। इसकी सूचना मिलते ही मृतकों के घर पर कोहराम मच गया। 
Tags: chandauli

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

हे भगवान ! मंत्री संजय निषाद को सद्बुद्धि दें... बलिया में भाजपा नेता के नेतृत्व में बुद्धि-शुद्धि हवन हे भगवान ! मंत्री संजय निषाद को सद्बुद्धि दें... बलिया में भाजपा नेता के नेतृत्व में बुद्धि-शुद्धि हवन
बलिया : बलिया को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद द्वारा दिए गये बयान की चहुंओर निन्दा हो...
बलिया के समस्त प्रधानाध्यापक ध्यान दें ! बहुत महत्वपूर्ण हैं बीएसए का यह आदेश
बलिया पुलिस से मुठभेड़ में पकड़ा गया 'दरिन्दा', ऐसे किया था 10 वर्षीय बच्चे का मर्डर
3 December Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में 4 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला : इन पदों पर होगी नियुक्ति, जानिएं योग्यता और वेतन
Ballia में 'फेफना खेल महोत्सव' : 100 मीटर दौड़ में पंकज और साक्षी अव्वल, कबड्डी फाइनल में...
Ballia में चाकूबाजी, तीन गिरफ्तार