Road Accident में तीन सगे भाईयों समेत चार युवकों की दर्दनाक मौत
On



चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के भुड़कुड़ा गांव के पास हुए सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। मृतकों में तीन सगे भाई शामिल है। तीन भाई समेत चार युवकों की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था। उन्हें समझाने तक की हिम्मत कोई नहीं जुटा पा रहा था कि क्या कहकर उन्हें सांत्वना दिया जाय।
बताया जा रहा है कि मिर्जापुर के जमालपुर थाना क्षेत्र के शेरवा गांव निवासी इंद्रदेव के पांच पुत्र हैं। उनके दूसरे नंबर के पुत्र की ससुराल चंदौली के रेवसा गांव में है। बुधवार को इंद्रदेव के तीन पुत्र गंगासागर, विद्यासागर, बलराम अपने साथी सुक्खू यादव पुत्र जयमूरत यादव के साथ भाभी को छोड़ने के लिए रेवसा गांव कार से गए थे। भाभी को उनके मायके छोड़ने के बाद चारों रात करीब 10 बजे कार से वापस लौट रहे थे। भुड़कुड़ा गांव के पास कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में कार सवार चारों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इस बीच, रात्रि गश्त पर निकली पुलिस की नजर सड़क किनारे नहर में डूबी कार पर पड़ी। पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए कार का शीशा और गेट तोड़कर युवकों को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान सुक्खू यादव, बलिराम प्रजापति, गंगा सागर और विद्यापति प्रजापति, गांव शेरवा, थाना जमालपुर, जिला मिर्जापुर के रूप में हुई है। इसकी सूचना मिलते ही मृतकों के घर पर कोहराम मच गया।
Tags: chandauli

Related Posts
Post Comments
Latest News
15 Jul 2025 23:14:06
बलिया : सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर दियर नई बस्ती बेयासी निवासी सीआईएसएफ जवान मोहम्मद हाफिज अंसारी का शव पहुंचते...
Comments