Road Accident में आठ लोगों की मौत, ऑटो में सवार थे सभी




Bihar News : बिहार के लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर बिहरौरा गांव के पास सवारियों से भरी एक ऑटो में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो सवार 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि छः लोग घायल हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया हैं। पूरा हादसा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऑटो में 15 लोग सवार थे, जिनमें से आठ लोगों की मौत हो चुकी है। बाकी घायलों की भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। इस हादसे में ऑटो चालक मनोज कुमार की इलाज के दौरान हो गई है। वहीं, दिवाना कुमार, छोटू कुमार, अमित कुमार और रामू कुमार की पहचान हो पाई है। ये सभी मुंगेर जिला के जमालपुर के नया टोला केशोपुर निवासी थे। अन्य मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। पुलिस मृतकों के मोबाइल के आधार पर परिजनों को सूचना देकर पता लगाने में जुटी है।

Post Comments



Comments