Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड

Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड

Pushpa 2 first week collection : अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। इसने एक सप्ताह में ही वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में धमाकेदार दस्तक दी। आज फिल्म की रिलीज को सात दिन पूरे हो गए हैं। बॉक्स ऑफिस पर इसकी पकड़ बरकरार है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पेड प्रीव्यू मिलाकर 175.1 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली। वहीं, सातवें दिन इसने घरेलू और वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखाया है? 

pushpa-2

'पुष्पा 2' की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई 
2021 की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' की सीक्वल 'पुष्पा 2: द रूल' ने तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में सिनेमाघरों में दस्तक दी। इसने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पेड प्रीव्यू मिलाकर 175.1 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन इसने 93.8 करोड़, तीसरे दिन 119.25 करोड़, चौथे दिन 141.05 करोड़, पांचवें दिन 64.45 करोड़ और छठे दिन 51.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह छह दिन में इसने 645 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया।

यह भी पढ़े 20 जनवरी को बलिया समेत इन स्टेशनों से चलेगी महाकुम्भ स्पेशल, देखें डिटेल्स

सातवें दिन इसने अपने खाते में 42 करोड़ रुपये जोड़े हैं और इसका टोटल 676.54 करोड़ रुपये हो गया है। एक सप्ताह के भीतर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में 'जवान', 'पठान', 'एनिमल', 'स्त्री 2' और 'गदर 2' का भी नाम शुमार है। आइए जानते हैं कि 'पुष्पा 2' इस लिस्ट में किस स्थान पर काबिज है?

यह भी पढ़े स्मार्ट नगर पालिका बनेगा बलिया, DM ने इन कामों के लिए स्वीकृत किये दो करोड़

हिंदी बेल्ट में कैसा रहा 'पुष्पा 2' का हाल? 
ऊपर के पैरा में बात हुई 'पुष्पा 2: द रूल' के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में। अब इसके हिंदी कलेक्शन पर गौर फरमा लेते हैं। 'पुष्पा 2' ने ओपनिंग डे पर हिंदी में 72 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन इसका कलेक्शन 59 करोड़, तीसरे दिन 74 करोड़, चौथे दिन 86 करोड़, पांचवें दिन 48 करोड़ और छठे दिन 36 करोड़ रुपये रहा। इस तरह इसने हिंदी में छह दिन में कुछ 375 करोड़ रुपये कमाई। सातवें दिन इसने हिंदी में 27.71 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह इसका एक हफ्ते का टोटल हिंदी कलेक्शन 475 करोड़ रुपये हो गया है। 

वैश्विक स्तर पर किस स्थान पर 'पुष्पा 2'
वर्ल्ड वाइड भी पुष्पा राज का धमाल देखने को मिल रहा है। महज एक सप्ताह में इसने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1002 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 

Tags: Pushpa 2

Post Comments

Comments