बलिया में विषय विषेशज्ञों का 15 पद रिक्त, बीएसए ने मांगा आवेदन ; यह हाेगी चयन प्रक्रिया
On




बलिया। जनपद में रिक्त ARP के 15 पदों के लिए बीएसए शिव नारायण सिंह ने परिषदीय अध्यापकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। आवेदन की अंतिम तिथि 19 नवम्बर 2020 को शाम 5 बजे तक है। इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
इसकी जानकारी देते हुए जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि आवेदन 'कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया' के पते पर रजिस्टर्ड डाक से करना है। इसमें विशेषज्ञ हिन्दी का 03, विशेषज्ञ सामाजिक विषय का 02, विशेषज्ञ अंग्रेजी का 09, विशेषज्ञ गणित का 01 पद रिक्त है। आवेदित अभ्यर्थियों की चयन परीक्षा, माइक्रोटीचिंग व साक्षात्कार 28 नवम्बर 2020 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर पूर्वांह 11 बजे से होगा।
Tags: Ballia News


Related Posts
Post Comments
Latest News
06 Jul 2025 22:40:09
बलिया : पुलिस लाइन में वृक्षारोपण अभियान-2025 के तहत रविवार को व्यापक पौधरोपण किया गया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के...
Comments