बलिया : मारपीट में घायल थे तेज बहादुर, मचा कोहराम
On
बांसडीहरोड, बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र अन्तर्गत डुमरी गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट में घायल एक बृद्ध की मौत अस्पताल में हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विगत दिनों डुमरी गांव के लोग नाव से घास काटने के लिए गए थे। किसी बात को लेकर शिवानन्द बिंद एवं तेज बहादुर बिंद के परिवार वालो के बीच कहासुनी हो गयी थी। उस दिन कुछ लोगो ने बीच बचाव कर दिया। शुक्रवार की शाम दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चलने लगे। बीच बचाव करने के लिए आगे बढ़े तेजबहादुर (70) को दूसरे पक्ष ने लाठी डंडे से पिटाई कर दिया। घायल तेजबहादुर को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने गम्भीर स्थिति का हवाला देते हुए वाराणसी रेफर कर दिया। परिजन उन्हें वाराणसी ले जाने की तैयारी में थे, लेकिन एम्बुलेंस के इंतजार में उनकी मौत हो गयी। पुलिस टीम के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्य्क्ष अशोक कुमार ने बताया कि मृतक के भतीजे सत्यप्रकाश की तहरीर पर आरोपी शिवानन्द, मृत्युन्जय, राकेश और धनन्जय के खिलाफ नामजद एनसीआर दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना की सघनता से जांच कर रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments