बलिया में लाल बालू लदा ट्रैक्टर सीज, मचा हड़कम्प
On



बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र की चांद दियर पुलिस ने बुधवार को चार ट्रैक्टर अवैध लाल बालू को सीज कर दिया है। इससे अवैध लाल बालू के कारोबारियों में हड़कंप मचा गया है। चौकी इंचार्ज गुरु प्रसाद सिंह ने बताया कि सिताब दियारा के बिहार घाट से लाल बालू लेकर चारों ट्रैक्टर टोला शिवन राय के तरफ आ रहे थे, तभी उन्हें चांद दियर चौकी के पास रोककर उनसे कागजात मांगा गया। नहीं दिखाने पर उनका ट्रैक्टर बालू समेत सीज कर दिया गया। वही प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पांच ट्रैक्टर लाल बालू था। एक ट्रैक्टर आगे बढ़ाकर मंदिर के पास चालक ने खड़ा किया। पुलिस ने उसे नहीं पकड़ा।
शिव दयाल पांडेय मनन
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
24 Dec 2025 20:45:14
बलिया : कुछ अच्छा करने के लिए बड़ी सोच और विज़न ज़रूरी है, जो पैसों से ज़्यादा अहम है। पैसा...



Comments