बलिया : सास-बहू की मौत, सिसका हर दिल
On



बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के कैथवली गांव में विषैल जंतु के काटने से बहू की मौत का सदमा सास नहीं झेल सकीं। महज कुछ घंटों के अंतराल में सास-बहू की मौत से कोहराम मच गया। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है।
कैथवली गांव निवासी चंद्रभान सिंह की पत्नी ऊषा सिंह (55) को रविवार रात काम करते वक्त किसी विषैले जंतु ने काट लिया। उन्हें इसकी जानकारी नहीं हुई। तबीयत खराब होने पर उन्हें बांसडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घरवालें उन्हें लेकर जिला अस्पताल जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गईं। बहू की मौत की सूचना मिलते ही सास मुक्तेश्वरी देवी (93) को हार्ट अटैक आया और उनकी भी मौत हो गयी।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
18 Jul 2025 22:09:28
Ballia News : 60 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले शिक्षामित्र वीरेंद्र चौधरी (प्राथमिक विद्यालय रेपुरा नंबर एक) का सम्मान...
Comments