बलिया CDO ने पकड़ी 'स्टीकर' के नाम पर खेल, लेखाकार पर एक्शन
बलिया। सीडीओ विपिन कुमार जैन के निरीक्षण में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित स्टीकर बनाने पर ब्लॉक से 3 लाख 20 हजार का भुगतान हो गया है, लेकिन खंड विकास अधिकारी को इसकी जानकारी ही नहीं है। हालांकि यह भुगतान कई किश्तों में हुआ है। इस प्रकार कार्य में रूचि नहीं लेने पर सीडीओ ने बीडीओ व अन्य लापरवाह कर्मियों की जमकर फटकार लगाई।
लेखाकार को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि
सीडीओ विपिन कुमार जैन ने गड़वार ब्लॉक के निरीक्षण में पाया कि कई जीपीएफ़ पासबुक और ग्रांट रजिस्टर अपडेट नहीं थे। कार्यालय में विभिन्न पत्रावली व अभिलेखों का रखरखाव एकदम सही नहीं था। कई मामलों में वित्तीय नियमों का ख्याल नहीं रखे जाने की भी मामला सामने आया। इस पर नाराजगी जताते हुए सीडीओ ने लेखाकार विनोद कुमार सिंह को 'विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि' निर्गत करने के निर्देश दिए।
Comments