बलिया : ट्रक की टक्कर से पलटी बारातियों से भरी वैन, दो की मौत
On




बलिया। गड़वार-सुखपुरा मार्ग पर स्थित बगही गांव की पुलिया के पास बारातियों से भरी वैन और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गये। सूचना मिलते ही CO सिटी अरुण सिंह व गड़वार थाना प्रभारी राजीव सिंह मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
बांसडीह थाना क्षेत्र के पीठाइच गांव से गड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत खरहाटार के राकोपुर मौजा में बारात जा रही थी। बगही पुलिया के पास सामने से तेज रफ्तार ट्रक ने वैन को टक्कर मार दिया, जिससे वैन पुल के नीचे पलट गई। आपसपास के लोगों ने वैन में फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुटे थे, तब तक पुलिस भी पहुंच गयी। शीशा तोड़कर स्टेयरिंग के बीच फंसे चालक के अलावा अन्य लोगों को बाहर निकाला गया। घायल वैन चालक शिवकुमार चौहान (51) पुत्र रामदेव चौहान (निवासी आमदौर, छाता), रामेश्वर राजभर (57) पुत्र शिवमुनि राजभर (निवासी पीठाइच, बांसडीह), महावीर (55), परशुराम (27), मंगलदेव (53), पिंटू तिवारी (26), अनिल (27), धीरेंद्र (48) (निवासी : पीठाइच) को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने चालक शिवकुमार
व रामेश्वर राजभर को मृत घोषित कर दिया।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
10 Dec 2025 09:04:57
Gorkhpur News : सहजनवा क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। विवाह कर ससुराल पहुंची नव विवाहिता का पति...



Comments