खूब पसंद किया जा रहा बलिया BSA का यह 'पुरस्कार'
On



पुरस्कार
पुरस्कार अच्छे लगते हैं
जब उन्हें
कोई देने वाला हो,
पर लेने वाला भी
होना चाहिए।
जीवन को कहां तक
आगे ले जाना है ?
यह तय करते हैं
पुरस्कार भी अक्सर।
जो एक दिशा बताते हैं
खूबियों को और भी
निखार कर जीवन के साथ
आगे चलने को
मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।
कमियों से लड़ने को
प्रेरित करते हैं।
लक्ष्य को पाने का एक
साहस प्रदान करते हैं।
समाज के माध्यम से गरिमा को
बढ़ाने का काम करते हैं।
जिसके सहारे मंजिलों को
और भी आसानी से लड़ते हुए
प्राप्त किया जा सकता है।
इसमें दूसरे की भावनाएं भी
आशीर्वाद के साथ
जुड़ जाती हैं,
जब कोई पुरस्कार पा जाता है
किसी के कोमल हाथों से।
शिव नारायण सिंह 'शान'
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
बलिया
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
07 Nov 2025 06:56:01
प्रयागराज : वाट्सएप पर एक शिक्षिका को इस कदर बदनाम किया गया है कि उसकी सगाई ही टूट गई। शिक्षिका...



Comments