बलिया : जच्चा-बच्चा की मौत मामले में जांच टीम गठित, सीएमओ ने किया सीएचसी सिकंदरपुर का औचक निरीक्षण
On




श्वेता पाठक
सिकंदरपुर, बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर का रविवार को दोपहर बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जयंत कुमार ने औचक निरीक्षण किया। बगैर किसी पूर्व सूचना के सीएमओ के हॉस्पिटल परिसर में पहुंचते ही चिकित्सकों सहित अन्य स्टॉफ में खलबली से मच गई। इस दौरान उन्होंने सीएचसी का गहनता से निरीक्षण किया और पूरी जानकारी ली। जांच रजिस्टर, दवा स्टॉक समेत आपरेशन थियेटर का बारीकी से मुआयना किया और व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए।
सिकंदरपुर, बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर का रविवार को दोपहर बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जयंत कुमार ने औचक निरीक्षण किया। बगैर किसी पूर्व सूचना के सीएमओ के हॉस्पिटल परिसर में पहुंचते ही चिकित्सकों सहित अन्य स्टॉफ में खलबली से मच गई। इस दौरान उन्होंने सीएचसी का गहनता से निरीक्षण किया और पूरी जानकारी ली। जांच रजिस्टर, दवा स्टॉक समेत आपरेशन थियेटर का बारीकी से मुआयना किया और व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए।
वहीं चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। सीएमओ ने बताया कि पहले की बहुत सारी कमियों को दूर किया जा चुका है। जल्द ही अन्य व्यवस्था ठिक कर दी जाएगी। इस दौरान भास्कर से बातचीत में बीते 26 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला चिकित्सक डॉ भारती सिंह की लापरवाही से जच्चा- बच्चा की मौत की जांच के लिए टीम गठित करने की जानकारी भी दी। कहा कि जिलाधिकारी द्वारा भी एक टीम गठित की है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी के खिलाफ अवश्य कार्रवाई की जाएगी।
उधर हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ व्यास कुमार ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी रूटिंग जांच को निकले थे। उनसे स्वास्थ्य केंद्र की जरूरतों मसलन जेनरेट, पेयजल की व्यवस्था व स्टाफ की कमी को तत्काल दूर करने का आश्वासन दिया है।
Tags: Ballia News


Related Posts
Post Comments
Latest News
09 May 2025 06:33:11
वलिया : बेसिक शिक्षा विभाग के 14 हजार से अधिक शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को अप्रैल माह वेतन नहीं मिल...
Comments