बलिया : प्रमाण पत्र के साथ समूह सखियों को CDO विपिन जैन ने दी यह जानकारी
On



बलिया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के क्रियान्वयन के लिए चयनित समूह सखियों का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विपिन कुमार जैन ने सभी सखियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।
जिला ग्राम्य विकास संस्थान, दुबहर में आयोजित समापन समारोह में सीडीओ श्री जैन ने कहा कि गरीबी के दुष्चक्र से बाहर निकालने में ये स्वयं सहायता समूह की महिलाएं काफी कारगर साबित हो सकती हैं। बताया कि ये सभी प्रशिक्षित समूह सखी गाँवो में जाकर स्वयं सहायता समूहों की नियमित बैठक करवाने में सहयोग करेंगी। उन्होंने महिला सशक्तिकरण एवं उनके आजीविका संवर्धन के लिए संगठित होकर आजीविका मिशन के तहत लगातार बेहतर कार्य करने की बात कही। जिला मिशन प्रबंन्धक (प्रशिक्षण एवं क्षमता वर्धन) राजीव रंजन सिंह ने बताया कि समूह सखियों का समूह अवधारणा एवं प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त समूह सखियों का पुनः समूह लेखांकन के विषय मे ट्रेंड किया जाएगा। जिला मिशन प्रबंन्धक अभिषेक आनंद, खण्ड विकास अधिकारी रमेश भारती, खंड मिशन प्रबंन्धक चंदन कुमार उपस्थित थे।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
21 Jan 2026 07:04:04
Ballia : शिक्षा क्षेत्र नगरा के कंपोजिट विद्यालय मलप पर तैनात शिक्षामित्र ममता सिंह का आकस्मिक निधन मंगलवार को हो...



Comments