बलिया : सेनानी की पुण्यतिथि पर 351 गरीबों को ओढ़ाया कम्बल

बलिया : सेनानी की पुण्यतिथि पर 351 गरीबों को ओढ़ाया कम्बल


हल्दी, बलिया। हल्दी (भदौरिया टोला) निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व प्रधानाध्यापक स्व. भगवान देव सिंह की 12वीं पुण्यतिथि बुधवार को जूनियर हाईस्कूल हल्दी के प्रांगण में बने सेनानी स्तम्भ व तैल चित्र पर फूल माला चढ़ा कर मनाई गई। उनके पुत्र सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अजय किशोर सिंह ने क्षेत्र के 351 असहाय व गरीबों को ठंड से बचने के लिए कंबल ओढ़ाया।


कहा कि मेरे पिताजी अंग्रेजो से इस देश को आजाद कराने के लिए कई बार जेल गए।यही नहीं, उन्होंने अपने देश को एक शिक्षित व विकासशील देश बनाने के सपने को साकार करने के लिए शिक्षक की भूमिका भी निभाया। आज हम उन्ही सेनानियों की बदौलत आजाद है। आज हमारा देश पूरे विश्व में एक स्थान बना चुका है। कई वक्ताओं ने मंच के माध्यम से अपने-अपने विचार व्यक्त किया। इस मौके पर हरि किशोर सिंह, महिप किशोर सिंह, पौत्र सन्तोष सिंह, अनिल सिंह, डॉ मनीष सिंह, मुकेश सिंह, राकेश सिंह, आलोक सिंह व सुनिल सिंह, नन्द जी सिंह, हृदयानंद जी सिंह, राजेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, त्रिलोकी सिंह, रविन्द्र ओझा, गंगासागर जी, उमा यादव, गनपत यादव, गणेश यादव, जितेन्द्र सिंह, इमरू सांई, आदर्श प्रताप सिंह (अध्यक्ष),  श्री भगवान यादव, धर्मनाथ सिंह, शिवजी यादव (ग्राम प्रधान), राम प्रताप सिंह, अजमुद्दीन, विवेक सिंह, प्रभु जी उपाध्याय, देवता मिश्रा, हृदया नंद सिंह, अजहर हुसैन, अध्यापिका निर्मला सिंह, पूजा, सरिता, रामजी पाण्डेय, अध्यापक अवधेश सिंह, राजेंद्र सिंह, त्रिलोकी राय, महंत राम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। संचालन धर्मनाथ सिंह ने किया। आभार व्यक्त अजेय किशोर सिंह ने किया।

 आतीश उपाध्याय

Post Comments

Comments

Latest News

मऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह निलंबित मऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह निलंबित
लखनऊ : संयुक्त शिक्षा निर्देशक आजमगढ़ की आख्या पर शासन ने मऊ में तैनात बलिया के तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक...
बलिया : बाढ़ पीड़ितों के बीच 'राहत' लेकर पहुंचे मंत्री, छलका प्रभावितों का दर्द
बलिया : इलाज के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर की मौत, गोरखपुर में थी तैनाती
बलिया डीएम का बड़ा एक्शन, एक अभियुक्त को किया जिला बदर
बलिया : बेटा बीमार, फिर भी भाजपा नेता ने मृतक आश्रित के प्रति दिखाया बड़ा दिल
पुलिस की गिरफ्त में आता देख फ्लाईओवर से कूदा बदमाश, मौत 
मैं गांव वालों से परेशान होकर यह कदम उठा रहा हूं... बलिया का युवक रेफर, दो वीडियो वायरल