बलिया में समूह सखियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
On




बलिया। दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत नव चयनित समूह सखियों के चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ गुरूवार को हुआ। जिला विकास अधिकारी शाशिमौलि मिश्र ने शुभारम्भ करने के बाद समूह की आवश्यकता व उसके सफल संचालन के बारे में जरूर बातें बताई। प्रशिक्षण में विकास खंड चिलकहर, रसड़ा, सीयर, नगरा व नगरा के 30 समूह सखियों ने प्रतिभाग किया। डीडीओ ने कहा कि समूह सखी आजीविका मिशन की सबसे मजबूत स्तम्भ हैं, जो समूह की बैठक आयोजित करने, लेखांकन पुस्तिका अपडेट रखने और गाँव की गरीब महिलाओं को आजीविका के क्षेत्र में तरक्की के लिए प्रेरित करती हैं। स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की आर्थिक उन्नति व सामाजिक विकास के लिए प्रेरित करने में भी मुख्य जिम्मेदारी समूह सखी पर ही है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला मिशन प्रबंधक राजीव रंजन सिंह ने बताया कि अगले चार दिन में समूह सखियों को आजीविका मिशन के उद्देश्य, समूह की आवश्यकता व समूह संचालन के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। इससे समूह सखी अपने अपने गाँव में समूह की महिलाओं को समूह प्रबंधन के गुर सिखा सकेंगी। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी राम बहल, बीडीओ दुबहड़ सचिन भारती, ब्लॉक मिशन प्रबंधक चन्दन कुमार व प्रशिक्षक संजय मिश्र थे।
Tags: Ballia News


Related Posts
Post Comments
Latest News
08 Jul 2025 22:43:44
Ballia News : चमन को सींचने में पत्तियां कुछ झड़ गयी होंगी, मगर इल्जाम है मुझ पर चमन से बेवफ़ाई...
Comments