बलिया : बियर दुकान के सामने खड़ी बाइक चोरी

बलिया : बियर दुकान के सामने खड़ी बाइक चोरी

बैरिया, बलिया। बैरिया नगर पंचायत स्थित सरकारी बियर की दुकान के सामने खड़ी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल गुरुवार की देर शाम उचक्कों ने उस समय उड़ा दिया, जब मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल खड़ी कर सामानों की खरीदारी करने गया था। इस संदर्भ में मोटरसाइकिल चालक जयकुमार राम निवासी मिश्र के मठिया ने बताया कि मेरी मोटरसाइकिल यूपी 60 ए क्यू 6605 उचक्कों ने उड़ा लिया है। पुलिस चौकी व थाना दोनों जगहों पर मैंने तहरीर दिया है।

यह भी पढ़े Success Story : बलिया के परिषदीय शिक्षक राकेश सिंह ने दूसरी बार फतह किया नेट

शिवदयाल पांडेय मनन

यह भी पढ़े विश्व के सबसे बड़े नाट्य समारोह का बना रिकार्ड, बलिया की भी रही भागीदारी

Post Comments

Comments