बलिया : अब 12 घंटे खुलेंगी दुकानें, डीएम ने जारी की एडवाजइरी

बलिया : अब 12 घंटे खुलेंगी दुकानें, डीएम ने जारी की एडवाजइरी


बलिया। नगरपालिका परिषद बलिया व रसड़ा में दुकानों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है। अब सुबह 9 से रात्रि 9 बजे तक दोनों नगर क्षेत्र में दुकानें खुल सकेंगी। जिलाधिकारी एसपी शाही ने रविवार की देर शाम इस आशय का आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक दुकान खुल सकेंगी। हालांकि, मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंस का अनुपालन हर हाल में करना होगा। उल्लेखनीय है कि पहले से ही कन्टेनमेंट जोन के बाहर सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दुकान खोले जाने की अनुमति थी। इसी को बदल कर अब सुबह 9 से रात्रि 9 बजे तक कर दिया गया है।

Related Posts

Post Comments

Comments