'तू जहां जहां चलेगा, मेरा साया साथ होगा'

'तू जहां जहां चलेगा, मेरा साया साथ होगा'


बलिया। भारत की शान एवं सिरमौर स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन दु:खद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। इनका गोलोकगमन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। लता जी ने संगीत को जो ऊंचाई प्रदान किया है, वह अविस्मरणीय है।फिल्मी दुनिया से जुड़कर लता जी ने फिल्मों को एक नई पहचान दिलाई। उनके गीत युगो-युगों तक लोगों की मन मस्तिष्क में छाए रहेंगे। उक्त उद्गार पूर्व जिला परीक्षाधिकारी, गाजीपुर राम बदन चौबे ने बतौर मुख्य अतिथि लता मंगेशकर की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में व्यक्त की। 

संस्कार भारती बलिया के तत्वावधान में पं. केपीमिश्र मेमोरियल संगीत विद्यालय, रामपुर उदयभान के प्रांगण में आयोजित श्रद्धांजलि सभा  की अध्यक्षता करते हुए ताराचंद गुप्त (संरक्षक, संस्कार भारती बलिया) ने कहा कि, 'स्वर कोकिला लता जी ने अपने गीत व संगीत द्वारा समाज में समरसता एवं सद्भावना कायम करने का काम किया है। उनके गीत कालजयी एवं शाश्वत है।' डा. भोला प्रसाद आग्नेय ने काव्यपाठ करते हुए कहा कि 'कौन कहता है कि लता अब लापता है, गीत ग़ज़ल चाहे कोई करता है। पहले गाकर तो देख लो भाई, सुर लय ताल में लता ही लता है।' साहित्य प्रकोष्ठ संयोजक शिवजी पाण्डेय 'रसराज़' ने 'अर्पित पूरा जीवन, सुर की रही साधना, कितना था ठहराव उनके गानों में' काव्यपाठ किया।कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं लता जी के चित्र पर पुष्पांजलि से हुआ। तत्पश्चात सरस्वती वंदना तथा ध्येय गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद शिवम मिश्र ने 'तू जहां जहां चलेगा, मेरा साया साथ होगा' प्रस्तुत कर लता जी को स्वरांजलि अर्पित किया। तबले पर संगत आकाश मिश्र ने किया। तदोपरांत नलिन पाण्डेय, प्रियंका, सतीश चंद्र, अशोक जी पत्रकार, आनंद सिंह, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, धीरज गुप्ता इत्यादि ने अपनी प्रस्तुति के द्वारा लता मंगेशकर के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया। संस्कार भारती बलिया के जिलाध्यक्ष पं. राजकुमार मिश्र ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

16 जनवरी का राशिफल : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे 16 जनवरी का राशिफल : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
मेषभाग्य साथ देगा। रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे। यात्रा का योग बनेगा। प्रेम, संतान की स्थिति अच्छी है। व्यापार भी अच्छा...
Ballia में जरूरतमंदों के बीच पुत्रों ने मनाई पिता की पुण्यतिथि
बलिया में विद्युत पोल तोड़ते हुए 20 फीट खाई में गिरा ट्रेलर
बलिया के फेफना स्टेशन पर 16 जनवरी से शुरू होगा इन ट्रेनों का ठहराव
Ballia Crime News : युवक ने पार की हदें, युवती पहुंची थाने; पुलिस ने लिया एक्शन
स्पा सेंटर की आड़ में पति-पत्नी चला रहे थे सेक्स रैकेट, कमरा खुलते ही आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक-युवती
बलिया के लिए अच्छी खबर : फेफना जंक्शन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मिली स्वीकृति