बलिया में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई : 3.97 लाख का मसूर दाल जब्त, छेना भी भेजा गया प्रयोगशाला




बलिया। त्यौहार के मद्देनजर सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय डॉ. वेद प्रकाश मिश्र तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने 3 लाख 97 हजार 776 रुपये कीमत की मसूर दाल को जब्त किया है। खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से बाजार में हड़कम्प की स्थिति है।
मानव स्वास्थ्य के लिये हानिकारक रंगीन मसूर दाल के विक्रय की पुष्टि होने पर गुरुवार को सहायक आयुक्त खाद्य आजमगढ मण्डल आजमगढ़ वीके पाण्डेय के निर्देश पर सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने चमनसिंह बाग रोड पर दाल के दो थोक विक्रेताओं के प्रतिष्ठान पर छापेमारी की। इसमें मसूर दाल के दो नमूने जांच के लिए लिए गये। साथ ही 5366 किग्रा (कीमत 397776 रुपये) को जब्त कर उपस्थित खाद्य कारोबारकर्ता के अभिरक्षा में दिया गया। इसके बाद टीम नया चौक जापलिनगंज पहुंची। वहां मिठाई के दो प्रतिष्ठानों से छेना की रंगीन मिठाई, नारियल का बुरादा, खोया एवं पनीर के चार नमूने संग्रहित किये। सभी 6 नमूनों को जॉच के लिये प्रयोगशाला भेज दिया गया।

Related Posts
Post Comments

Comments