बलिया : दिवाली से पहले करंट ने छीन ली परिवार की खुशी, मचा कोहराम
On




बलिया। नगरा कस्बे के भगमलपुर निवासी एक युवक की मौत टूल्तु में प्रवाहित विद्युत करेंट की चपेट में आने से हो गई। युवक की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। रोते-रोते सभी का बुरा हाल है।
नगरा थाना क्षेत्र के भिटूकुना गांव निवासी बुद्धिराम शर्मा नगरा कस्बे के भगमलपुर में मकान बनाकर परिवार के साथ रहते थे। शनिवार की शाम बुद्धिराम का पुत्र विवेक शर्मा (28) किसी काम से टूल्लु चालू करने गया। दुर्भाग्य से टूल्तु में करेंट प्रवाहित हो रहा था, जिसकी चपेट में आकर वह अचेत हो गया। कुछ देर बाद परिजन की नजर पड़ी तो उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
रोहित सिंह मिथिलेश
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
11 Dec 2025 11:29:41
Varanasi News : काशी की पंचकोसी परिक्रमा के चौथे पड़ाव शिवपुर पर स्थित धार्मिक आस्था, पर्यावरणीय महत्व और सांस्कृतिक विरासत...



Comments