डेढ़ दर्जन से अधिक शिक्षकों के खिलाफ बलिया बीएसए की बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कम्प
On




बलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने दो विद्यालयों के समस्त स्टाफ के अलावा एक दर्जन से अधिक शिक्षकों का वेतन काटने/अग्रिम आदेश तक रोकने का आदेेेश दिया है। बीएसए ने यह कार्रवाई खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयक की संस्तुति पर की है।
जारी आदेश के मुताबिक शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेरूआरबारी का निरीक्षण बीईओ द्वारा किया गया। इस दौरान श्रीमती शर्मिला देवी, दीक्षा, विनायक शरण सिंह सअ तथा परिचारक गंगाधर बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। वहीं, प्रावि करिहरा पर शिक्षामित्र श्रीमती मीरा गुप्ता अनुपस्थित मिली। शिक्षा क्षेत्र दुबहर के पूमावि सेमरी पर बिना किसी सूचना प्रअ रामनारायण यादव व सअ श्रीमती निर्मला तिवारी गैरहाजिर मिली। उक्त सभी का वेतन/मानदेय अनुपस्थित तिथि काटा गया है। वहीं, शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के पूमावि आमडारी का निरीक्षण बीईओ द्वारा किया गया। प्रअ परमेश्वर राम व परिचारक मानवेन्द्र दत्त वर्मा लम्बे समय से अनुपस्थित मिले। इनका वेतन अग्रिम आदेश तक रोका गया है। उधर, डीसी (एमडीएम) के निरीक्षण में बंद मिले शिक्षा क्षेत्र दुबहर के प्रावि शिवपुर दियर नं. 3 व 4 के समस्त स्टाफ का वेतन/मानदेय अग्रिम आदेश तक रोका गया है। वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में शिक्षा क्षेत्र सोहांव के प्रावि बड़काखेत के सअ अजीत सिंह यादव तथा शिक्षा क्षेत्र गड़वार के प्रावि सुल्तानपुर के सअ अक्षय कुमार तिवारी लम्बे समय से अनुपस्थित मिले। बीएसए ने इनका वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित किया है।
Tags: Ballia News


Related Posts
Post Comments
Latest News
08 Jul 2025 08:02:37
मेषआज कार्यक्षेत्र में आ रही रुकावटों को आप अपनी सूझबूझ से दूर कर लेंगे। सहयोग और तालमेल बने रहने से...
Comments