बलिया : मदर टेरेसा कांवेंट स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत

बलिया : मदर टेरेसा कांवेंट स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत

                        आदिति सिंह

मझौवां, बलिया। मदर टेरेसा कन्वेंट स्कूल पचरुखियां की छात्राओं ने 10वीं में बाजी मारी है। यहां का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। आदिति सिंह ने 86% फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप पर रही।  वहीं, धीरज चौहान 83 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

धीरज चौहान

इसी तरह अंचल पांडे 80%, मनीष यादव 75%, पवन साह 74% प्राप्त किये है।  इसके अलावा सभी बच्चें 70% फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।  

अंचल पान्डेय

छात्रों की सफलता पर मुख्य प्रबंधक प्रेम किशोर, चेयरपर्सन स्वामी रविशंकर जी, प्रधानाचार्य पीएस मिश्रा व कोआर्डिनेटर अभिजीत किशोर ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

मनीष यादव

विद्यालय परिवार अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों के अथक परिश्रम और समर्पण का प्रतिफल मानता है। 


हरेराम यादव

Related Posts

Post Comments

Comments