रिटायर्ड Principal का निधन, संपूर्ण शिक्षा जगत में रहा अविस्मरणीय योगदान Ballia News
On



बलिया। सेवा संघ इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य केदार राय का शुक्रवार को तड़के निधन हो गया। निधन की सूचना सुनकर सेवा समिति कॉलेज के प्रधानाचार्य वेद प्रकाश राय की अध्यक्षता में विद्यालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। इसमें स्व. केदार राय के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान प्रधानाचार्य ने कहा कि केदार राय का निधन शिक्षा जगत की अपूर्णीय क्षति है।
सेवा संघ इंटर कॉलेज के इतिहास में केदार राय का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित है, उन्होंने संपूर्ण शिक्षा जगत में अविस्मरणीय योगदान दिया है। शोक सभा में विद्यालय के प्रबंधक राजीव रंजन राय, ओम प्रकाश राय, सुरेंद्र द्विवेदी, संजय राय, मुन्नी नाथ वर्मा, विजय तिवारी, हर्षवर्धन राय, संजय कुमार राय, ललित भूषण राय, राजेश सिंह, पंचमी लाल गुप्ता समेत समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा । केदार राय विगत 6 माह से गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे। उनका निधन आज प्रातः प्रयागराज में हुआ केदार राय के पुत्र व राष्ट्रीय वाॅलीवाल खिलाड़ी निरंजन राय ने केदार राय को मुखाग्नि दी ।
ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि
गड़हांचल शिक्षा जगत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले केदार राय के निधन पर सोहाॅव के नागरिकों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । श्रद्धांजलि सभा में रमेश कुमार राय 'मंटू', भरत राय, हरेराम राय, रामबचन राय, नितेश कुमार राय, धीरेंद्र राय, कामेश्वर राय, भूपेंद्र उपाध्याय, किशोर गुप्ता, राधेश्याम कन्नौजिया, राकेश राय, गोरख यादव, वकील अहमद, चांदबली यादव व भारत चौबे सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे ।
खेल जगत ने अर्पित की श्रद्धांजलि
खेल जगत से पूरे प्रदेश से शोक संवेदना अर्पित की गयी। रामाश्रय राय, विजयशंकर राय, अंगद राय, प्रभात कुमार राय, अशोक राय, नवीन राय, रामप्रवेश राय, आलोक राय, अभिमन्यु राय, रमेश राय, देवव्रत राय, अमरनाथ राय, पुलकित राय, मंजूर कमाल, दीपक यादव आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय केदार राय ने शिक्षा जगत के अलावा खेलों के विकास में भी अविस्मरणीय योगदान दिया है, सोहांव वाॅलीबाल के समृद्ध इतिहास में केदार राय का अप्रतिम योगदान चिरस्मरणीय रहेगा।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
11 Jan 2026 22:40:50
Ballia News : रसड़ा-बलिया मार्ग पर स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर गांव के पास घने कोहरे के बीच सड़क...



Comments