बलिया : विश्व हिंदू परिषद का प्रखण्ड अध्यक्ष लल्लन प्रसाद व मंत्री बने सुधीर मौर्य
बलिया। कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ होते है। बिना कार्यकर्ता कोई भी पार्टी और संगठन खड़ा नहीं हो सकता। भाजपा में देवतुल्य कार्यकर्ताओं के खून-पसीने के बदौलत ही संगठन मजबूत है। उक्त विचार हनुमानगंज में संगठन के चुनाव के मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री करुणानिधि तिवारी के है।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की वफादारी, निष्ठा और ईमानदारी की चर्चा करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही किसी संगठन को शिखर की उचाईयों तक पहुंचाते हैं। इस मौके पर सर्वसम्मति से विश्व हिंदू परिषद का प्रखण्ड अध्यक्ष लल्लन प्रसाद गुप्ता व प्रखण्ड मंत्री सुधीर मौर्य को चुना गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष लल्लन प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आज संगठन ने मुझे जो दायित्व सौंपा हैं, उसे ईमानदारी के साथ करने के साथ ही संगठन में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का कार्य करेंगे। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रामसिंकर सिंह, प्रधान मनीष सिंह, राजेश सिंह, मंटू शर्मा, विजय शंकर सिंह, मदन सिंह, उत्तम सिंह, जंग बहादुर यादव, जयप्रकाश गुप्त आदि रहे।
Comments