बलिया : नहीं रहा राहुल... सुनते ही गिर पड़ी मां
On



रेवती, बलिया। रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा सारिब एवं हड़ियां कला के बीच स्थित नारा में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। हालांकि परिजनों द्वारा पीएम की मनाही पर पुलिस ने शव उन्हें सौंप दिया।
छपरा सारिब के रेकहां निवासी राहुल राजभर (15) पुत्र शिवनारायण राजभर छपरा सोमवार को सारिब एवं हड़ियां कलां के बीच स्थित नारे में स्नान कर रहा था। इसी बीच गहरे पानी में जाने से डूब गया। साथ स्नान कर रहे दो अन्य लड़कों ने इसकी सूचना मुहल्ले में दिया। देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठा हो गयी। स्थानीय लोगों ने नारे में डूबे राहुल को बाहर निकाल लिया, लेकिन देर हो चुकी थी। राहुल की मौत की जानकारी होते ही मां मुन्नी देवी अचेत हो गयी।
पुप्पेन्द्र तिवारी 'सिन्धु'
पुप्पेन्द्र तिवारी 'सिन्धु'
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
10 Jan 2026 07:21:02
मेषगुणज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आर्शीवाद मिलेगा। शत्रु थोड़ा एक्टिव रहेंगे। स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा। प्रेम, संतान की स्थिति अच्छी...



Comments