बलिया : आंगन में पड़ा था युवक का शव, सिर से बह रहा था खून ; मचा कोहराम
On




मनियर, बलिया। सोमवार की रात आई बारिश ने एक व्यक्ति की जान ले ली। छत से गिरने के कारण सिर में गंभीर चोट की वजह से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
मनियर थाना क्षेत्र के बिजलीपुर (पूरब) निवासी राजेंद्र यादव (45) पुत्र बदर यादव छत पर सोए हुए थे। परिजनों का कहना है कि मंगलवार को तड़के करीब 3:00 बजे अचानक बारिश आयी। नींद में होने के कारण वह अचानक जगे और दिशा भ्रम की वजह से आंगन में गिर पड़े। उनके सिर में गंभीर चोटें आई, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। घर के अन्य लोग जब सुबह जगे तो देखे कि आंगन में वह गिरे हुए थे। उनके सिर से ब्लड निकल रहा था। उनकी मौत हो चुकी थी। राजेंद्र यादव की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।
वीरेन्द्र सिंह
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
23 Nov 2025 15:49:15
UP News : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में नेपाल सीमा से सटे जरवा थाने में दो वर्ष पहले सामने आए...



Comments