बलिया बीएसए ने सभी BEO, शिक्षक व कर्मचारियों को किया अलर्ट

बलिया बीएसए ने सभी BEO,  शिक्षक व कर्मचारियों को किया अलर्ट


बलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, परिषदीय प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक व कर्मचारियों को अलर्ट किया है। बीएसए ने कहा है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 का सफल संचालन के लिए आदर्श आचार संहिता पूर्व से ही लागू है। 

चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने के दृष्टिगत बीएसए ने निर्देशित किया है कि उत्तर प्रदेश कर्मचारी आचरण नियमावली के अन्तर्गत चुनाव आचार संहिता प्रभावी रहने तक आयोग द्वारा चुनाव आचार संहिता के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों का पालन करें। किसी भी अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत किसी स्तर से पायी जाती है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए सम्बन्धित अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।


Related Posts

Post Comments

Comments