बलिया : दुकान से ट्रैक्टर की ट्राली चोरी

बलिया : दुकान से ट्रैक्टर की ट्राली चोरी

बलि। शहर कोतवाली क्षेत्र के सहरसपाली ढाले पर स्थित गिट्टी बालू की दुकान से ट्रैक्टर की एक ट्राली चोरी होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। सहरसपाली ढाले पर पिछले कई वर्षों से सीमेंट बालू गिट्टी की दुकान माधवमठ निवासी गोलू गिरी चलाते हैं। ट्रैक्टर ट्राली दुकान पर ही खड़ी रहती थी। चोरों ने उनकी ट्राली से चुरा कर कहीं गायब कर दिया। वह सुबह दुकान पर पहुंचे तो ट्राली गायब थी। उन्होंने बलिया कोतवाली में तहरीर देकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

Related Posts

Post Comments

Comments