बलिया में आवास के लिए हुए 1.38 लाख रजिस्ट्रेशन को लेकर CDO का बड़ा फैसला

बलिया में आवास के लिए हुए 1.38 लाख रजिस्ट्रेशन को लेकर CDO का बड़ा फैसला


बलिया। मुख्य विकास अधिकारी विपिन कुमार जैन ने साफ किया है कि जिले में पात्र लोगों को ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए उन्होंने निर्णय लिया है कि आवास के लिए जो 1 लाख 38 हजार रजिस्ट्रेशन हुआ है, उसका क्रॉस वेरिफिकेशन कराया जाएगा। इसमें उन्होंने न्याय पंचायतवार जिला स्तरीय अधिकारियों को लगाया है जो 10 सितम्बर को एक साथ फील्ड में उतरेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया है कि पात्रता के लिए पंचायत सचिव ही जिम्मेदार होंगे, क्योंकि उन्हीं को दिए गए यूजर आई व पासवर्ड के माध्यम से सभी रजिस्ट्रेशन हुए हैं। पुन: सत्यापन में अपात्र मिलने वाले को सूची से बाहर किया जाएगा। साथ ही सम्बन्धित पंचायत सचिव की जवाबदेही भी तय की जाएगी।
बता दें कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत एक लाख 38 हजार रजिस्ट्रेशन हुए है। यह रजिस्ट्रेशन पंचायत सचिवों ने आवास प्लस एप्लिकेशन के जरिए किया है। इसके लिए उनको यूजरआई व पासवर्ड भी जारी हुआ था। मुख्य विकास अधिकारी विपिन कुमार जैन ने बताया कि पात्र लोगों को ही आवास दिया जाएगा। इसलिए पहले इस सूची का दोबारा सत्यापन न्याय पंचायतवार लगाए गए जिला स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से कराया जाएगा। पात्र या अपात्र मिलने पर पंचायत सचिव की जिम्मेदार होंगे।

करनई में स्वयं किया सत्यापन

मुख्य विकास अधिकारी विपिन कुमार जैन ने मंगलवार को हनुमानगंज ब्लॉक के करनई गांव में निरीक्षण किया। उन्होंने आवास प्लस पर पंजीकृत परिवार का रैण्डमली सत्यापन किया। कुछ लोगों के घर पहुंचे और पात्रता आदि को देखा। उन्होंने पंचायत सचिव व गांव वालों से कहा कि यह योजना उन गरीब लोगों के लिए यह योजना है जिनके पक्के मकान नहीं हैं। आवास योजना के मानक को विस्तार से बताया। कहा कि इन मानकों को पूरा करने वाले ही इस योजना के पात्र होंगे। सचिव को निर्देश दिया कि आवास प्लस की सूची में कोई भी अपात्र नहीं होने चाहिए। इसी निरीक्षण के बाद सीडीओ ने पूरे जिले में आवास के लिए हुए पंजीकरण का दोबारा सत्यापन कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने सचिव से यह भी कहा कि किसी भी दशा में पात्र व्यक्ति का नाम बाहर नहीं होना चाहिए। खण्ड विकास अधिकारी राजेश यादव साथ थे।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia में दो भाईयों का परिवार आमने-सामने, खूब चले लाठी डंडे Ballia में दो भाईयों का परिवार आमने-सामने, खूब चले लाठी डंडे
बलिया : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगरा गांव में बुधवार की रात सगे भाइयों के बीच हुआ विवाद देखते ही...
बलिया डीएम ने जांची Greenfield Expressway और एनएच-27बी की प्रगति, ठेकेदार पर FIR का निर्देश
बलिया पुलिस की सर्तकता से डकैती की साजिश नाकाम
69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी प्रतियोगिता : बलिया में ट्रेंड हो रही उत्तर प्रदेश की टीमें, बीएसए ने बढ़ाया हौसला
ठंड की वजह से बलिया में बढ़ी दो दिन की छुट्टी, बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल
नाबालिग से गैंगरेप केस में बड़ा एक्शन : SHO सस्पेंड, चौकी इंचार्ज फरार, एक गिरफ्तार
बल‍िया में एक ही युवती के दो प्रेमी : एक की माैत, दूसरा लड़ रहा जिन्दगी की जंग